Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जहर खुरानी का शिकार बनाकर लूटपाट करने वाली महिला सहित 2 दबोचे

2017.05.09 09 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली पुलिस ने जहर खुरानी कर गाड़ी व नगदी आदि लूटने वाले गिरोह की एक शातिर महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे लूट की कार व नगदी आदि भी बरामद किये हैं। पुलिस कार्यालय पर आज प्रेसवार्ता में उक्त जहर खुरान गिरोह का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह ने बताया कि जनपद हमीरपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बागवा निवासी रमेश प्रजापति पुत्र विशुन्दा ने अपने गुरू सोमगिरि के साथ मिलकर एक आॅल्टो कार संख्या यूपी 25 बी.यू./2364 दिसम्बर 2016 में खरीदी थी तथा गत 6 मई को वह अपने गुरू को शिमला छोडकर वापस आ रहा था तो फिरोजाबाद जैन मंदिर के पास एक महिला व व्यक्ति मिले जिन्होंने उक्त कार इटावा के लिये तय की तथा इटावा पहुंचकर 2 लडकियां कार में बैठाई और उन्हें 

Read More »

जहरखुरानों ने लूटा भैंस व्यापारी को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सिरसागंज पैंठ में जा रहे आगरा निवासी दो पशु व्यापारियों को जहर खुरानों ने अपना शिकार बना लिया। दोनों को अचेतावस्था में जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र मुल्ला की पुलिया निवासी दो सगे भाई 45 वर्षीय अल्लाद्दीन पुत्र सिम्मोली, वीरी आज सुबह प्राईवेट वाहन द्वारा सिरसागंज स्थित पशु पैठ में भैस लेने के लिए आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात लोगों द्वारा मित्रता करने के बाद पेय पदार्थ में विषाक्त दे दिया। जिससे वह अचेत हो गये, जिनके पास रखी लगभग 70 हजार की नगदी लूट ले गये। अचेत दोनो भाईयों को सड़क के किनारे छोड़ दिया। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनो लोगों को अचेत हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More »

संदिग्ध हालत में ग्रामीण की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव बिलासपुर में शौच को गए एक व्यक्ति की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में लेकर आई। जसराना क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी 65 वर्षीय राधेश्याम पुत्र मोहकमसिंह आज सुबह घर से दैनिक क्रिया के लिए खेत की ओर गये थे। रास्ते में अचानक उसकी मौत हो गयी, काफी देर तक घर न लोटने पर परिजनों ने देखा कि वह सड़क के किनारे मृत हालत में पडे थे। जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। कुछ लोग सड़क हादसा मान रहे थे, कुछ लोगों में हत्या की आशंका थी। फिलहाल उसका जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस की माने तो परिजनों ने किसी भी प्रकार की तहरीर नही दी है।

Read More »

मामूली विवाद में चले लाठी-डन्डे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव महासिंह पुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी -डन्डे चलने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को उपचार व डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। नारखी क्षेत्र के गांव महासिंह पुर निवासी प्रेमपाल पुत्र राधाकिशन, फतेहसिंह पुत्र छदामीलाल शिकोहाबाद स्थित बालाजी महाराज मन्दिर पर बर्तन की दुकान लगाने का काम करते थे। 

Read More »

जमीनी विवाद से तंग व्यक्ति ने लगायी फांसी मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपुटा में एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते स्वंय को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजनों ने चार लोगो के खिलाफ हत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। रामगढ़ क्षेत्र के ठारपुटा निवासी 50 वर्षीय महावीर प्रसाद पुत्र चन्दनसिंह ने आज सुबह जमीनी विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रिस्तेदार भी घर पर एकत्रित हो गयी। मृतक के बुआ के लड़के ने परिवार के ही अनेक सिंह सुनील, भूरी देवी, सुधीर कुमार के लिए थाने में आत्म हत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि जमीनी विवाद से काफी तंग हो गये थे। जिसके कारण यह कदम उठाया है।

Read More »

पुलिस ने दो लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा। जिनको जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। लाइनपार क्षेत्र विजय नगर में विगत दो दिन पूर्व एक युवक की हत्या का शव को जलाने के बाद एक खेत में फेंक दिया गया था। उसी घटना से सम्बन्धित विजय नगर निवासी 72 वर्षीय रामेश्वर पुत्र पन्नालाल, उसके पुत्र राजनाथ को आज जेल भेजा गया।

Read More »

सौ पेटी अवैध शराब पकड़ी चालक और क्लीनर भी धरे गये

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुखविर की सूचना के आधार पर हुई एक कार्रवाई के दौरान जिले के आबकारी विभाग ने सौ पेटी अवैघ शराब बरामद की। शराब हाथरस निवासी एक ट्रक चालक से बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक और क्लीनर भी पकड़े गए। घटनाक्रम के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी डीएन सिंह को किसी मुखविर ने कानपुर की ओर जा रहे एक ट्रक में अवैध शराब होने की जानकारी दी। सूचना के आधार पर खुद आबकारी अधिकारी एवं उनके अधीनस्थों ने टूण्डला टोल प्लाजा के समीप एक ट्रक संख्या यूपी-82-टी-3468 को रोकने की कोशिश की तो ट्रक पचोखरा की ओर भागने लगा। आबकारी विभाग ने घेराबंदी कर ट्रक को उसायनी के नजदीक धर दबोचा। तलाशी के दौरान ट्रक की केबिन के पीछे बनाए गए खास कम्पार्टमेंट में छिपा कर रखीं गई। आॅफिसरर्स चाॅइस ब्रांड की एक सौ पेटी अवैघ शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी सहित संजीव कुमार, संजय कुमार, वैभव शर्मा, आशीष कुमार और अवनीश आदि शामिल रहे।

Read More »

बगैर हेलमेट पहने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने धुना पंप कर्मी को

2017.05.09 06 ravijansaamnaपंप मैनेजर का आरोप- मारपीट करने के बाद हवालात में ठूंसा
भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने किया हंगामा, पंप कर्मियों ने दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बगैर हेलमेट लगाए दो पुलिस कर्मियों को पेट्रोल देने से मना करना पेट्रोल पंप कर्मियों को उस समय मंहगा पड़ा जब पुलिस कर्मियों ने अपने अन्य साथियों की मदद से पेट्रोल पंप के मैनेजर सहित दो अन्य कर्मचारियों के साथ हद दर्जे की अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। यही नहीं पुलिस कर्मी पेट्रोल पंप कर्मियों को पंप से लेकर थाने तक मारपीट करते हुए लेकर गए। वहीं घटना के विरोध में व्यापारियों और भाजपाइयों ने इस संबंध में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। नो हेलमेट नो पेट्रोल की मुहिम को जिले की पुलिस ही पलीता लगाने का कार्य कर रही है। 

Read More »

डीएम ने भोगनीपुर तहसील, पुखरायां पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण

2017.05.09 02 ravijansaamnaपेट्रोल पंप पर घटतौली व उपभोक्ताओं की मूलभूत सुविधायें न रहने पर मशीन कर दी जायेगी सीज
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के सभी पंप मालिको को चेताया है कि जांच के दौरान पंप पर किसी भी प्रकार की घटतौली की शिकायत, मशीन में गडबडी या ठीक न पाये जाने तथा उपभोक्ताओं की मूलभूत सुविधाएं, पानी, शौचालय आदि न रहने पर पंप सीज करने के साथ ही अन्य दंडात्मक कार्यवाही भी होगी। जिलाधिकारी आज पुखरायां पटेल नगर के निकट हाईवे पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पंप का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विभिन्न जनपदों के पेट्रोल पंपों में मशीनों में पट्रौल की घटतौली, चिप आदि गडबडी को परखने की शिकायतों के चलते निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण में उन्होंने पंट्रोल पंप में लगे इलेक्ट्रानिक चिप डिवाइस का भी बारीकी से जांच की। एचपी पेट्रोल पंप में लगी 6 मशीनों को खुलवाकर उनमें लगे उपकरणों को बारीकी से जांच 

Read More »

विद्युत समस्याओं का निराकरण आपके द्वार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विद्युत उपभोक्ता जो विद्युत समस्याओं से पीड़ित है उनके समस्याओं के निस्तारण/निराकरण के लिए सरकार द्वारा न्याय आपके द्वार कैंप का आयोजन करवा रही है। इसी संदर्भ में विस्तृत जानकारी अधिशाषी अभियंता विद्युत से प्राप्त की जा सकती है। विद्युत वितरण खंड ग्रोथ सेंटर पुखरायां गजनेर रोड पर भी विद्युत कैंप में तमाम लोगों ने अपनी समस्याओं का निराकरण हेतु लिखा है। इसके अलावा 17 मई को विद्युत वितरण खंड चैबेपुर कानपुर नगर में 17 मई को दिन के 11 बजे से कैंप का आयोजन किया गया है। यह जानकारी विद्युत उपभोक्ता व्याथा निवारण के अध्यक्ष द्वारा दी गयी है।

Read More »