Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

7 किसानों की फसलों में लगी आग

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग स्थानों पर हुए अग्निकाण्डों से दर्जनों किसानों की गेहूं की फसलें जलकर राख हो गईं और उनका लाखों रूपये का नुकसान हो गया। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव कैलोरा में विद्युत लाइन का तार टूटने से हेमेन्द्र कुमार पुत्र सूरजपाल की खेतों में कटी पडी गेहूं की फसल में आग गई जिससे फसल जलकर स्वाहा हो गई। 

Read More »

नशीला जूस पिलाकर ई रिक्शा व रूपये लूटे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने जीजा के यहां रहकर व ई-रिक्शा चलाकर भरण पोषण करने वाले व्यक्ति से अज्ञात बदमाश ने नशीला जूस पिलाकर उसका ई रिक्शा व एक हजार रूपये लूट कर ले गये तथा चालक गांव कलवारी के पास बेहोश पड़ा मिला है। 

Read More »

घर में से हजारों की चोरी

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर में एक मकान में से अज्ञात हजारों की नगदी व जेवरात चोरी कर ले गये। नूरपुर निवासी श्रीमती शकुन्तला देवी पत्नी राजन सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव का ही नामजद एक व्यक्ति उसके घर में से 25 हजार रूपये व सोने-चांदी के जेवरातों को चोरी कर ले गया।

Read More »

महिला को दबोचा

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नौरथा ईशेपुर में अपने बच्चों के साथ घर में अकेली सो रही महिला को गांव के ही एक युवक ने बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके साथ छेडछाड की तथा महिला के विरोध करने पर आरोपी युवक महिला से मारपीट कर भाग गया। घटना की रिपोर्ट हेतु पुलिस को तहरीर दे दी गई है। महिला का पति ट्रक चालक है जो कि बाहर रहता है।

Read More »

केन्द्र सरकार व ट्रांसपोर्ट नेताओं में वार्ता के बाद हड़ताल वापस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। केन्द्र सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यापारियों पर जीएसटी लगाने व बीमा दरें बढाने के विरोध में ट्रांसपोर्ट व्यापारियों की 8 अप्रैल की आधी रात से प्रस्तावित चक्का जाम हडताल को वार्ता के बाद ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने वापस ले लिया है। 

Read More »

शांतिभंग में 6 पकड़े

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुगेन्द्र सिंह पुत्र सुज्जन सिंह, सोनू पुत्र गुड्डू निवासीगण नाई नगला ताहर, वीरनारायण सिंह पुत्र नन्नू सिंह व इसके पुत्र सुनील व बन्टू वीर निवासीगण कराहपुर थाना सादाबाद तथा खलील पुत्र कामिल निवासी मौहल्ला गढ्ढा पुरदिलनगर हैं।

Read More »

युवक लापताः तहरीर दी

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। घर से घूमने की कहकर निकला युवक करीब 18 वर्षीय राजकुमार पुत्र राज सिंह कल दोपहर से लापता हो गया है तथा उसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही है लेकिन सुराग नहीं लगा है। युवक के पिता रामसिंह पुत्र तोताराम निवासी नगला अदू ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु तहरीर दी है।

Read More »

डीएम के निर्देश पर कर-करेत्तर राजस्व वसूली कार्यो के संबंध में हुई बैठक

मासिक लक्ष्य को पूरा करने पर दिया गया जोर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह के निर्देशन मे एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने कर-करेत्तर राजस्व वसूली कार्यो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कर-करेत्तर राजस्व वसूली के कार्यो मे प्रगति लाए। उन्होने अधिकारियो से कहा कि राजस्व वसूली कैसे कैसे करेगें इसकी कार्ययोजना तथा अनुपालन आख्या बनाकर तत्काल दे। जो लक्ष्य है उसकी पूर्ति अवश्य करे। वाणिज्य कर, मण्डी, परिवहन, आबकारी, मनोरंजन आदि विभागो की राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने की जरूरत है। 

Read More »

गेंहू की खरीद 1625 प्रति कुन्तल की दर से भुगतान करें

2017.04.10 07 ravijansaamna54 क्रय केन्द्रों पर गेंहू बिक्रय की व्यवस्था व्यवस्थित रखें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम कुमार रविकांत सिंह के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारियों की बैठक करते एडीएम एफआर अमर पाल सिंह व एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने ली। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों पर कृषक भाईयों कृपया अपना गेंहू के समस्त व्यवस्थायुक्त 54 क्रय केन्द्रों पर बिक्रय करें और सीधे बैंक खातें में 1625 प्रति कुन्तल की दर से भुगतान प्राप्त करें। 

Read More »

गेंहू खरीद समस्याओं के निस्तारण के लिए समिति का गठन

गठित समिति के सदस्य एसडीएम, क्रय केन्द्र प्रभारी, शासन के निर्देशों का कड़ाई से करेंगे अनुपालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देश पर रबी विपणन वर्ष 2017-18 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेंहू खरीद को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के संबंध में दिये गये आदेश के क्रम में क्रय केन्द्रों में बिक्री हेतु लाये गये गेंहू मानक के अनुरूप न होने पर उसके अस्वीकृत किये जाने जैसे समस्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने एक समिति का गठन कर दिया है

Read More »