Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 7 किसानों की फसलों में लगी आग

7 किसानों की फसलों में लगी आग

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग स्थानों पर हुए अग्निकाण्डों से दर्जनों किसानों की गेहूं की फसलें जलकर राख हो गईं और उनका लाखों रूपये का नुकसान हो गया। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव कैलोरा में विद्युत लाइन का तार टूटने से हेमेन्द्र कुमार पुत्र सूरजपाल की खेतों में कटी पडी गेहूं की फसल में आग गई जिससे फसल जलकर स्वाहा हो गई। घटना की सूचना डायल 100 पर दी गई लेकिन फोन नहीं लगा। उधर कोतवाली सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गांव मीरपुर में भी कल शाम को आग लगने से गेहूं की करीब 26 बीघा फसल राख हो गई। गांव के संजीव कुमार पुत्र पन्नालाल की 15 बीघा, सतीश पुत्र प्यारेलाल, राजेश पुत्र छत्रपाल व सूरजपाल पुत्र पूरन सिंह की 3-3 बीघा तथा चरन सिंह पुत्र उमराव सिंह की 2 बीघा गेहूं की फसलें जलकर राख हो गईं। उक्त किसानों ने गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ गेहूं की फसल जलाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है जिसमें गांव के बालकृष्ण पुत्र भूपसिंह, राजवीर पुत्र दुर्जनपाल व इसका पुत्र अर्जुन को नामजद किया है। गांव हुसैनपुर में भी राजबहादुर पुत्र पीतम्बर सिंह की 6 बीघा गेहूं की फसल हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार से निकली चिंगारी से जलकर राख हो गई। उक्त अग्निकाण्डों की सूचना पाकर मौके पर दमकल भी पहुंच गई थी।