Tuesday, October 8, 2024
Breaking News

वाहन चालको को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनौखी पहल की शुरूआत की। उन्होंने दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको को रोककर गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक किया।मंगलवार को दबरई पर क्षेत्राधिकारी यातायात विनय कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात लालता प्रसाद ने दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट का प्रयोग न करने पर व तीन सवारी चलने वालों को रोककर गुलाब का फूल देकर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही सभी लोगों से यातायात नियमों के पालन करने पर जोर दिया।

Read More »

महिला शक्ति ने मरीजों की आंखो का कराया ऑपरेशन

फिरोजाबाद। जायंट्स गु्रप ऑफ महिला शक्ति द्वारा एक निःशुल्क नेत्र शिविर 13 अप्रैल को सीबी गेस्ट हाउस में लगाया गया था। जिसमें लगभग 900 रोगियों का नेत्र परीक्षण डा. मोहित सिंघल, डा. अलका जिंदल एवं डा. राकेश यादवेंदु द्वारा किया गया था। जिन मरीजों को आपरेशन की आवश्यकता थी। उन सभी मरीजों को ऑपरेशन जिला अस्पताल में क्रमशः 22 व 26 अप्रैल को कराया गया।जायंट्स गु्रप ऑफ महिला शक्ति की अध्यक्षा अनु बंसल ने बताया कि डाक्टर्स द्वारा चयनित मरीजों का ऑपरेशन जिला अस्पताल में गु्रप की सदस्याओं व विभागाध्यक्ष डा. प्रेरणा उपाध्याय की मौजूदगी में कुशल नेत्र चिकित्सक डा. मोहित सिंघल द्वारा 22 अप्रैल को एवं डा. अलका जिंदल द्वारा 26 अप्रैल को जिला अस्पताल में किया गया।

Read More »

जिलाधिकारी ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ किया गया। इसमें जनपद के कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल हुए, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रमुख रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज या राष्ट्र के प्रगति का द्योतक है, इसमें किसी प्रकार की कोई कोताई नही होनी चाहिए, उन्होंने झींझक और राजपुर में कायाकल्प में कम प्रगति होने पर अत्यन्त रोष प्रकट किया, इनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सारे काम आपके अच्छे होने चाहिए, उन्होंने कहा कि जो लचर व्यवस्था शिक्षा विभाग में व्याप्त है, उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी शीघ्र अतिशीघ्र सुधारे, जहां-जहां मानक विद्यालय में पूरे नही हो रहे है, ग्राम प्रधानों से बात कर खण्ड शिक्षा अधिकारी उन मानकों को अवश्य पूरा करें।

Read More »

ज्यादा से ज्यादा किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जायेंः मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने शासन के निर्देशों के तहत जनपद के समस्त पात्र कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर संतृप्त किये जाने के उद्देश्य से 24 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 तक एक त्वरित अभियान चलाये जाने हेतु कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुई है। जिसके क्रम में जनपद में करीब 46 प्रतिशत किसानों के क्रेडिट कार्ड बन चुके हैं तथा कैम्प के माध्यम से बचे हुए किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जायेंगे। कैम्प में लेखपाल, बैक कर्मचारी, बीएलई, बीसी सखी आदि द्वारा संचालित किये जायेंगे, इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, केवाईसी, एनईसी, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि कैम्प में लाना होगा जिससे कि उनका तत्काल क्रेडिट कार्ड बनाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों शत प्रतिशत क्रेडिट कार्ड बनाये जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि एसबीआई बैंक के अधिकारी शासन की योजनाओं में सहयोग नही कर रहे है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसबीआई बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य के प्रगति सुधार लाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

पृथ्वी बचाओ अभियान के साथ एनटीपीसी ऊंचाहार में बैसाख मेला संपन्न

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में प्रियदर्शिनी महिला क्लब के सौजन्य से पारिस्थितिकी संरक्षण, जलवायु परिवर्तन तथा पुरातन संस्कृति के संवर्धन की भावना से ओत-प्रोत बैसाख मेला का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीष सेन तथा उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा कराबी सेन के द्वारा संयुक्त रूप से गणेश पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ मेले का उद्घाटन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया गया। श्री एवं श्रीमती सेन का परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी व महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी ने स्वागत किया।
मेले में प्रियदर्शिनी महिला क्लब की सदस्याओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों व पकवानों के स्टॉल लगाए गए। सभी स्टॉलों में अतिथियों ने पहुंचकर व्यंजनों का लुत्फ लिया तथा महिलाओं के प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की। मेले में विभिन्न प्रकार के दोपहिया एवं कारों के स्टॉलों के साथ-साथ झूले एवं हाथ से बने उत्पादों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर एनटीपीसी कंपनी एवं ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों को दर्शाते हुए एक प्रदर्शिनी का भी आयोजन किया गया।

Read More »

चौपाल का आयोजन कर सुनीं जनता की समस्यायें

कानपुरः प्रभात गुप्ता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को बिल्हौर ब्लॉक के बभियापुर गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में मुख्य रूप से किए जा रहे हैं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को शासन की लाभकारी योजनाओं का सीधे लाभ पहुचाने के लिए लोगों की समस्याएं सुनी तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पेंशन योजना से ग्रामीणों को लाभकारी करने में लापरवाही बरतने पर तुरन्त ही सूची बनाते हुए पात्रों को योजना का लाभ पहुचाने के निर्देश दिए। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने पर कड़ी चेतावनी देते हुए आज ही सभी के नाम सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में स्कूल के संपर्क मार्ग को बनाने के लिए निर्देशित किया जिसकी कार्य योजना बनाकर स्कूल को संपर्क मार्ग जोड़ने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों से कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए इसके लिए चलो अभियान के तहत बच्चों का एडमिशन करा कर उन्हें स्कूल भेजने के लिए कहा। ग्राम चौपाल में एनम सब सेंटर बनाने के लिए निर्देशित किया।

Read More »

कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस करते हुए पठन-पाठन सुनिश्चित किया जाएः जिलाधिकारी

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सदर का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों की समय से उपस्थित एवं मिड-डे-मील की गुणवत्ता परखी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से गुणा-भाग व जोड़ देकर सवाल हल करवाया गया साथ ही कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों से हिंदी- इंग्लिश की किताब पढ़वाया गया। इसके अलावा बच्चों से पड़ोसी देशों के नाम, राष्ट्रीय पशु व पक्षी के नाम सहित सामान्य ज्ञान की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने अध्यापकों से कक्षावार टाइम टेबल की जानकारी भी ली।
जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। हर बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर जोड़, गिनती, पहाड़ा को हल कराया जाए। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं रहने पर गहरी नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। विद्यालय के शौचालय के नियमित अच्छी तरह से साफ-सफाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि भोजन से पहले व शौच करने के बाद साबुन से हाथ धोने की आदत बच्चों में अवश्य डालें जाय। आंगनबाड़ी के बच्चों की उपस्थिति कम रहने पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के अभिभावको से मिलकर विद्यालय में भेजने के लिये अपील करें।

Read More »

महानायकों के विचार नई पीढ़ी में पहुँचाने की जरूरत: डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

वर्धा। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने वर्धा साहित्‍य महोत्‍सव के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्‍य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि साहित्‍य में समाज के महानायकों पर आधारित वर्धा साहित्‍य महोत्‍सव का यह अभियान देशभर में पहुँचेगा। महोत्सव के माध्यम से महानायकों के विचार नई पीढ़ी में पहुचाने की आवश्यकता है।
वर्धा साहित्‍य महोत्‍सव 2022 महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के अमृतलाल नागर सृजनपीठ की ओर से दिनांक 26, 27 एवं 28 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल की अध्‍यक्षता में वर्धा साहित्‍य महोत्‍सव का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर विशेष सान्निध्‍य हेतु प्रो. प्रकाश बरतुनिया, कुलाधिपति बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, लखनऊ तथा वर्धा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री रामदास तडस उपस्थित रहे.
उद्घाटन सत्र में मुख्‍य अतिथि डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति का उल्‍लेख करते हुए कहा कि यह नीति जैसे-जैसे युवावस्‍था में आयेगी, राष्‍ट्र विश्‍वगुरू बनने की दिशा में अग्रसर होगा। उन्‍होंने बताया कि राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति मनुष्‍य को मनुष्‍य बनाने की प्रक्रिया से प्रेरित है और यह इस शिक्षा नीति के केंद्र में है। यह शिक्षा नीति भारतीय भाषाओं को शक्ति प्रदान करने में कारगर साबित होगी। उद्बोधन में श्री ‘निशंक’ ने वर्धा साहित्‍य महोत्‍सव की सराहना करते हुए कहा कि महानायकों के विचार-दर्शन और आदर्शों को लोगों की भाषा में व्‍यापक जनमानस तक पहुँचाने का अभियान बनेगा यह महोत्‍सव । वर्धा को गांधी और विनोबा की कर्मस्‍थली बताते हुए उन्‍होंने कहा कि इस भूमि से वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे सुखी निरामय का संदेश देश-दुनिया में पहुँचेगा। हमें अपने आचार, विचार और व्‍यवहार में संदेश जीवंत बनाए रखने की आवश्‍यकता है। हिंदी विश्‍वविद्यालय के नए कार्यक्रमों में विधि पाठ्यक्रमों का शिक्षण हिंदी माध्‍यम में आरंभ किए जाने पर उन्‍होंने हर्ष व्‍यक्ति किया साथ ही राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने का श्रेय इस विश्‍वविद्यालय को देते हुए उन्‍होंने कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल को बधाई दी। अपने वक्‍तव्‍य में उन्‍होंने कहा कि हिंदी देश की एकता का सूत्र है, हिंदी का वैभव पूरी दुनिया में है और हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की आत्‍मा है। भारतीय भाषाओं की दृष्टि से आज का दिन नया इतिहास लिखेगा। चेतना के शिखरपुरूष अपनी शब्‍दसंपदा से इसे शिखर पर पहुँचाएंगे।

Read More »

प्रदेश में हर गरीब को आवास उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता:मुख्य सचिव

2023 तक प्रदेश के हर गरीब के सर पर छत का संकल्प पूरा है करना

नए या विस्तार के प्रोजेक्ट का अवशेष कार्य अविलंब पूरा कराया जाए

उत्तर प्रदेश ने गरीबों को आवास देने की दिशा में अच्छा काम किया

उत्तर प्रदेश को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को रखना है जारी

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश में हर गरीब को आवास उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) शहरों की सूरत बदलने का काम है, इसमें कोई भी लापरवाही नहीं की जाए। वर्ष 2023 तक प्रदेश के हर गरीब के सर पर छत का संकल्प को पूरा करना है। उत्तर प्रदेश ने पहले भी गरीबों को आवास देने की दिशा में अच्छा काम किया है। इस काम में और तेजी लाने की जरूरत है। नए या विस्तार के प्रोजेक्ट का अवशेष कार्य अविलंब पूरा कराया जाए।

Read More »

फिरोजाबाद प्रदेश में हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में नंबर वन

फिरोजाबाद। हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में मार्च 2022 की रैंकिंग में फिरोजाबाद ने उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि जनपद को प्रदेश के हैल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग स्वास्थ्य सेवाओं के 16 बिंदुओं पर प्रति माह बनती है। इससे पहले फरवरी माह में फिरोजाबाद चौथे स्थान पर था। पहला स्थान पाने में विभाग के संपूर्ण स्टाफ का योगदान रहा है। इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र हैं।

Read More »