कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने विकासखंड अकबरपुर की ग्राम पंचायत कुईतखेडा के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में 58 बच्चे रजिस्टर में दर्ज पाए गए, जिसमें 23 बच्चे उपस्थित मिले, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए तथा विद्यालय में साफ-सफाई, पेंटिंग बोर्ड, टेबल, कुर्सी, लाइट, पंखा इत्यादि को व्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय से पोषण आहार उपलब्ध कराए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, इसके उपरांत उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को विद्यालय में साफ सफाई के भी निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मिड डे मील बच्चों को समय से दिया जाए तथा निर्देशित किया कि मिड डे मील हेतु बच्चों के बैठकर खाने की व्यवस्था समुचित ढ़ंग से करायी जाये, अध्यापक विद्यालय में समय से उपस्थित हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, बच्चों को ड्रेस, मोजा, जूता, पुस्तके इत्यादि समय से उपलब्ध कराई जाए।
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कुईतखेडा का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश