Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

डीएम ने उद्योग बंधुओं व एमओयू हस्ताक्षरित निवेषकों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। जनपद में उद्योगों को स्थापित करने व बढावा देने एवं जनपदवासिओं को रोजगार सृजन करने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में 231 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके है। जिनमें धनराशि रू. 6492.4. करोड़ का पूंजी निवेष तथा 27185 का रोजगार सृजन प्रस्तावित है। हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर उतारने एवं उद्योग बंधुओं की समस्याओं को निस्तारित करने के उददेश्य से जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिले के उद्योग बंधुओं व एमओयू हस्ताक्षरित निवेषकों के साथ बैठक कर उद्योग बंधु व निवेषकों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और मौके पर ही उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रभावी निस्तारण के कडे़ निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सबसे पहले पिछली उद्योग बंधु की बैठक में दिए गए निर्देर्शों की अनुपालन आख्या को जाना और सम्बन्धित उद्योग बंधुओं से उसकी पुष्टि करायी गयी।

Read More »

दहेज लेना मत समझो शानः इसने ली है बहुत मासूमों की जान

हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महिला कल्याण विभाग द्वारा दहेज प्रथा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने डीएलएड प्रशिक्षू को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), किशोर न्याय अधिनियम, बाल श्रम, एक युद्ध नशे के विरुद्ध, दत्तक ग्रहण, पोक्सो अधिनियम 2012 एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताने के साथ ही दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि दहेज लेने, दहेज देने, दहेज के लिए उकसाने अथवा इसके लेने-देन में सहभागी होने पर न्यूनतम पांच वर्ष की कैद एवं 15 हजार रूपये का जुर्माना हो सकता है। धारा 3 दहेज लेने अथवा देने के अपराधी को न्यून्तम पांच वर्ष के कारावास के साथ ही न्यूनतम 15 हजार रूपये अथवा उपहार की कीमत, इनमें से जो भी अधिक हो, के जुर्माने का प्रावधान है।

Read More »

महापौर ने वार्ड नं. 16 में विकास कार्य की रखी नींव

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास संकल्पना को साकार करते हुए नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर ने वार्ड नं. 16 में सडक निर्माण कार्याे का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। लगभग छह लाख रूपए से सर्विस रोड से लिकं ख्वाजा आयरन वर्क्स से एम.एस.वारी होते हुए लक्ष्मी हॉस्पीटल तक सीसी द्वारा नाली मरम्मत सड़क सुधार कार्य कराया जायेगा।

Read More »

कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन पर तीसरे टनल बोरिंग मशीन ’आजाद’ के मेन ड्राइव की हुई शुरूआत

कानपुर नगर। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर (आईआईटी-कानपुर से नौबस्ता) के अंतर्गत लगभग 4.24 किमी लंबे कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन पर कानपुर सेंट्रल से नयागंज स्ट्रेच के ‘अपलाइन‘ पर टनल निर्माण कर रहे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ’आजाद’ ने आज एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार करते हुए अपने मेन ड्राइव की शुरूआत की है। यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत् पूजा के बाद टीबीएम मशीन के मेन ड्राइव की शुरूआत कर दी गई। अब तक कानपुर सेंट्रल स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट से लॉन्च होने के बाद नया गंज की तरफ बढ़ते हुए इस टीबीएम मशीन ने लगभग 75 मीटर टनल का निर्माण पूरा कर लिया है।
कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन पर वर्तमान में कानपुर सेंट्रल से नयागंज तक लगभग 1250 मीटर लंबे टनल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत ‘अपलाइन‘ पर ‘आजाद‘ टीबीएम मशीन से टनलिंग की जा रही है वहीं ‘डाउनलाइन‘ पर जल्द ही एक और टीबीएम मशीन को लॉन्च करने की योजना है जिसे लॉन्चिंग शाफ़्ट के अंदर पहले ही लोअर किया जा चुका है। ‘अपलाइन‘ पर लॉन्च होने के बाद से ‘आजाद‘ टीबीएम मशीन ने अपने इनिशियल या प्रारंभिक ड्राइव में लगभग 75 मीटर टनल का निर्माण पूरा किया था। आज से 17 दिन पहले 11 नवंबर को इस टीबीएम मशीन ने अपनी इनिशियल या प्रारंभिक ड्राइव पूरी की थी।

Read More »

शादी वाले घर में लाखों के गहने व नगदी चोरी

♦ सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं तीन लोग, पुलिस जांच में जुटी
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूंपुर में शादी वाले घर में चोरों ने लाखों रुपये की नगदी के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन लोग घटनास्थल की तरफ से आते दिखाई दे रहे हैं।
हिमायूंपुर निवासी राजकुमार राठौर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रात को सभी परिवार के लोग अपने अपने कमरे में सोने चले गए थे। बुधवार सुबह सात बजे वह सोकर उठे तो देखा कमरों के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उनकी बेटी की शादी सात दिसंबर को है। उसकी शादी के लिए कई लाख रुपये कीमत के गहने खरीद कर अलमारी में रखे थे, नकदी भी थी। चोर सब कुछ चोरी कर ले गए। गेट का ताला खुला था। आशंका है कि घटना के बाद चोर गेट का ताला खोल कर चले गए। अहम बात यह कि रात में किसी परिजन को घटना की भनक नहीं लग सकी।

Read More »

यूथ कांग्रेस ने नवनियुक्त सचिव का किया स्वागत

फिरोजाबाद। हबीब गंज स्थित यूथ कांग्रेस के कार्यालय पर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव प्रकाश निधि गर्ग का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चॉद कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष गुलाम जीलानी, पार्षद नुरुल हूदा लाला राइन गाँधी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सुहैब अंसारी, एहसान खान, जीशान, इमरान खान, मोहसिन खान, नाजिम खान फैजान खान, अशरफ अली, फैजान बेग, इमरान कुरैशी, मोहम्मद फहीम, कल्लू अंसारी, इबनेहसन अंसारी आदि रहे।

Read More »

शैल्टर होम को महापौर का कैंप कार्यालय बनाए जाने का लगाया आरोप

♦ मुख्यमंत्री, राज्यपाल व मंडायुक्त आगरा को डाक द्वारा भेजा पत्र
फिरोजाबाद। टॉपा पैंठ जलेसर रोड मंगलम् धर्मकांटे के पास नगर निगम द्वारा शैल्टर होम बनाया गया था। लेकिन वर्तमान में महापौर का कैंप कार्यालय संचालित हो रहा है। जिसको लेकर शिव सेना के जिला प्रमुख शैल्टर होम खाली करायें जाने हेतु नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, राज्यपाल उ.प्र सरकार को प्रेषित की है।
गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए रात्रि विश्राम हेतु नगर निगम द्वारा जलेसर रोड पर एक शैल्टर होम का निर्माण कराया गया था। शिव सेना प्रमुख राजीव शर्मा ने दिए गए पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि विगत पांच माह से शैल्टर होम में महापौर कामिनी राठौर का कैम्प कार्यालय चल रहा है। वही सर्द भरी रात्रि में गरीब जनता सड़क पर ही रात गुजारने को मजबूर है।

Read More »

निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

बिंदकी/फतेहपुर। पुलिस की मौजूदगी में छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ नायब तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर किया। छात्रों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखी पट्टियां दिखाई और हाथों में लेकर रैली में प्रतिभाग लिया।
बुधवार को नगर के दयानंद इंटर कॉलेज से एक मतदाता जागरूकता रैली छात्रों द्वारा निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली नगर के अंबेडकर चौराहा, तहसील रोड, गांधी चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर घूमते हुए छात्र मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखी पट्टियां हाथों में लिए हुए थे और साथ में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारेबाजी भी कर रहे थे। आपको बता दें कि आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा अभी से मतदाताओं को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया है।

Read More »

उ.प्र महिला शिक्षक संघ की अरॉव ब्लाक की कार्यकारिणी हुई गठित

फिरोजाबाद। उ.प्र. महिला शिक्षक संघ की अरॉव ब्लाक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नीतू जादौन को ब्लॉक अध्यक्ष अरांव बनाया गया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्षा सुलोचना मौर्य के निर्देशन में रीमा यादव जिलाध्यक्ष ने अरॉव ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन करते हुए नीतू जादौन को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं डॉ. वंदना तोमर जिला महामंत्री ने वीना राठौर को ब्लॉक महामंत्री, गीतांजलि सिंह जिला उपाध्यक्ष ने कल्पना चंदेल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पारुल सिंह जिला उपाध्यक्ष ने गुंजन यादव को ब्लॉक मंत्री, अर्चना जादौन जिला उपाध्यक्ष ने रुचि गुप्ता को ब्लॉक संयुक्त मंत्री, नीलम यादव जिला कोषाध्यक्ष ने माधुरी कुमारी को ब्लॉक संगठन मंत्री, वंदना तोमर ने गरिमा सिंह को ब्लॉक संगठन मंत्री, पारुल सिंह ने वंदना गुप्ता को ब्लॉक प्रचार मंत्री, नीलम यादव ने आरती सक्सैना को ब्लॉक कोषाध्यक्ष एवं रीमा यादव ने भावना शाक्य को ब्लॉक मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया।

Read More »

ऊंचाहार में बिना गोदाम के चल रही ट्रांसपोर्ट कंपनी , व्यापारी हर दिन हो रहे परेशान

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में ही आयात-निर्यात को लेकर दिन-प्रतिदिन व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। औद्योगिक नगरी कानपुर से रायबरेली जिले में माल लेकर आने वाली ट्रांसपोर्टर की मनमानी इस कदर है कि ट्रक से आ रहे माल की पुख्ता जानकारी भी व्यापारियों को नहीं दी जा रही। साथ ही कई कई दिनों तक ट्रांसपोर्टर अपने ट्रक में व्यापारियों का माल लेकर घूम रहे हैं और समय से डिलीवरी भी नही दी जा रही।
बता दें उक्त सभी समस्याएं रायबरेली जिले में चल रही एक भदौरिया ट्रांसपोर्ट कंपनी में बताई जा रही हैं। ऊंचाहार क्षेत्र के एक व्यापारी ने बताया कि उनका करीब दस दिन पर कुछ मॉल कानपुर से ऊंचाहार के लिए भदोरिया ट्रांसपोर्ट के द्वारा मंगाया जाता है। परंतु भदोरिया ट्रांसपोर्ट के संचालकों द्वारा उनके माल को कई-कई दिनों तक ट्रक में ही रोककर रखा जाता है और ऊंचाहार में भदोरिया ट्रांसपोर्ट का गोदाम भी ना होने के चलते उन्हें यह माल क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर दिया जाता है। कभी क्षेत्र के दूसरे छोर पर तो कभी दूसरे छोर पर और कभी तो बीच चौराहे पर ट्रक को खड़ा करके उसे माल दिया जाता है।

Read More »