Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने उद्योग बंधुओं व एमओयू हस्ताक्षरित निवेषकों के साथ की बैठक

डीएम ने उद्योग बंधुओं व एमओयू हस्ताक्षरित निवेषकों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। जनपद में उद्योगों को स्थापित करने व बढावा देने एवं जनपदवासिओं को रोजगार सृजन करने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में 231 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके है। जिनमें धनराशि रू. 6492.4. करोड़ का पूंजी निवेष तथा 27185 का रोजगार सृजन प्रस्तावित है। हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर उतारने एवं उद्योग बंधुओं की समस्याओं को निस्तारित करने के उददेश्य से जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिले के उद्योग बंधुओं व एमओयू हस्ताक्षरित निवेषकों के साथ बैठक कर उद्योग बंधु व निवेषकों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और मौके पर ही उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रभावी निस्तारण के कडे़ निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सबसे पहले पिछली उद्योग बंधु की बैठक में दिए गए निर्देर्शों की अनुपालन आख्या को जाना और सम्बन्धित उद्योग बंधुओं से उसकी पुष्टि करायी गयी। बैठक में जनपद के उद्योग बंधु संगठनों से उनकी एक-एक कर समस्याओं को सुना, जिसमें द एसोसिएशन आफ इण्डस्ट्रीज आनर्स के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड में विद्युत, जलभराव, नाली सफाई, झाडी कटाई, प्रकाश व्यवस्था आदि समस्याओं को उठाया। बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में रोड बनने के बाद टूटी पडी नालियां अभी तक न बन पाने व आवासीय क्षेत्र में जल भराव एवं स्वीकृत किए गए दो नलकूप में से अभी तक एक भी नलकूप आवासीय कॉलोनी में नही लगाए जाने की समस्या के निस्तारण नही होने पर जिलाधिकारी ने यूपीसीडा के वरिष्ठ मेनेजर को निर्देश दिए कि वह आवासीय कॉलोनी में भ्रमण कर टूटी पडी नालियां जलभराव, वृक्षारोपण के लिए तार फैंसिंग आदि कार्यों को कराना सुनिश्चित करें। औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड में अग्निशमन कार्यालय स्थापित कराने के लिए उद्योग बंधुओं द्वारा लगातार की जा रहीं मांग पर जिलाधिकारी ने यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आवादी क्षेत्र में जमीन उपलब्ध कराए, तांकि अग्निशमन कार्यालय स्थापित हो सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ककरऊ कोटी चौराहें से मेडिकल कॉलेज तक सड़क के किनारें नवीन नालें निर्माण के लिए स्टीमेट बनाकर विभाग को भेजनें के लिए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्दंेश दिए। उन्होने शहर के प्रमुख चौराहों के सौन्दर्यीकरण कराने के लिए नगर निगम व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एक्सईएन स्यौदान सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।