Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक गोष्ठी संपन्न

रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद जनपद रायबरेली की मासिक गोष्ठी कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज में संपन्न हुई। आयोजित गोष्ठी नगर क्षेत्र रायबरेली में संरक्षक कृष्ण किशोर शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गोष्ठी का संचालन करुणा शंकर त्रिवेदी एवं राम सजीवन ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों की पहचान आईडी से संबंधित जानकारी, 2022 में सेवानिवृत्त शिक्षकों के बीमा धनराशि उपलब्ध कराने एवं 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके शिक्षक कर्मचारी एवं उनके परिजन को पूरी पेंशन व्यवस्था उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। इस दौरान नकुल सिंह, रामबरन मिश्रा, रामनाथ, बालकृष्ण चौधरी, मोहम्मद अयूब खान, मोहम्मद नसीम ,केएन सिंह, मोहम्मद इस्माइल खान ने भी अपने विचार साझा किये। गणेश बखश सिंह महामंत्री एवं विक्रमजीत सिंह जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आईडी पहचान जिला कोषागार कार्यालय से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंत्री जो रिसीविंग लाए थे, उसे ले जाकर कार्यालय से प्राप्त कर लें तथा अपने ब्लॉकों में आवंटित कर दें।

Read More »

स्थापना दिवस पर प्रार्थना सभा एवं पेंशन वितरण समारोह संपन्न

प्रतापगढ़। शारदा संगीत महाविद्यालय के सभागार में अम्मा साहेब ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर संसार में स्वस्थ समाज के निर्माण एवं स्वस्थ सामाजिक मूल्यों की स्थापना हेतु जारी अभूतपूर्व मानवतावादी सामाजिक अभियान के अंतर्गत सम्मान पेंशन वितरण समारोह के साथ संस्था शारदा संगीत महाविद्यालय की विवादित भूमि को बचाने के लिए सामूहिक प्रार्थना सभा संपन्न हुई। समारोह के मुख्य अतिथिगण क्रमशः मुख्य प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम प्रतापगढ़ दीपक चावला, एम०डी०पी०जी० कालेज प्रतापगढ़ की जीव विज्ञानं की प्रोफ़ेसर डॉ० किरन मिश्रा, सेतापुर सदर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापिका लीलावती सरोज, सी०बी०एस० एकेडमी अंतू के प्रबंधक हीरेन्द्र बहादुर सिंह एवं बाबा बेलखर नाथ धाम के सराय गनई में उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ओम प्रकाश सहित संस्था शारदा संगीत महाविद्यालय की छात्रा वैभवश्री शुक्ला का अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी सामाजिक संघ की ओर से सारस्वत अभिनन्दन संहित सम्मान पत्र से विभूषित कर स्वागत किया गया। समारोह में शारदा संगीत महाविद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ सामूहिक प्रार्थना गीत की प्रस्तुति की गयी। संस्था की प्राचार्य बीना श्रीवास्तव द्वारा सभी का स्वागत किया गया।

Read More »

हज जाने वाले व्यक्ति 09 सितम्बर तक आनलाइन आवेदन करें

प्रतापगढ़ः अमरनाथ यादव। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया है कि हज यात्रा-2025 हेतु हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट पर सर्कुलर जारी कर दिया गया है। हज पर जाने वाले इच्छुक व्यक्ति दिनांक 09 सितम्बर 2024 तक निर्धारित वेबसाइट एवं मोबाइल एप ‘‘हज सुविधा’’ के माध्यम से स्वयं अथवा जनपद के निर्धारित हज फेसिलीटेशन सेन्टरों मदरसा दारूल उलूम गुलशने मदीना पल्टन बाजार प्रतापगढ़ तथा मदरसा दारूल उलूम बाज-ए-अशहब बरई कुण्डा प्रतापगढ़ के माध्यम से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हज से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ में उपस्थित होकर अथवा दूरभाष संख्या 6307619413 पर सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

दलित उत्थान आंदोलन के लिये घातक है सुप्रीम के फैसले के खिलाफ गुस्सा

लखनऊः अजय कुमार। सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण से क्रीमी लेयर को बाहर करने का जो फैसला सुनाया था, उस पर आज पूरे देश सहित लखनऊ के हजरतगंज में भी बाबा साहब अम्बेडर की मूर्ति के निकट विरोध प्रदर्शन किया गया,
जिसमें थोड़ी भीड़ भी दिखी,लेकिन यह भीड़ उत्साहित अधिक और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को समझने में थोड़ा कमजोर नजर आ रही थी। वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू हो जाता तो अभी तक आरक्षण से वंचित रह गये इस समाज के उत्थान में मिल कर पत्थर साबित होता। यह कहने में कोई अतिशियोक्ति नहीं है कि यदि आरक्षण की आग में हाथ सेंकने वालों का नजरिया तंग नहीं होता तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हाथों हाथ लिया जाता।

Read More »

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने भारी बारिश के बीच अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे भी साथ रहे। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होने आर्थिक नीति के प्रति एक नया दृष्टिकोण दिया।

Read More »

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में किया मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम का औपचारिक स्वागत

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे हैं। इब्राहिम के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। प्रधानमंत्री के तौर पर यह अनवर इब्राहिम की पहली भारत यात्रा है।
मलेशिया के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इब्राहिम ने राजघाट पर आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात करेंगे। भारत और मलेशिया के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध हैं।

Read More »

धीमा न्याय निर्भयाओं को कर रहा कमजोर

महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसा में संस्थागत कारकों में अपर्याप्त संसाधन वाले पुलिस बल और अप्रभावी कानून प्रवर्तन सहित संस्थागत विफलताएं, महिलाओं के खिलाफ हिंसा के जारी रहने में योगदान करती हैं। अक्सर, मामले या तो दर्ज नहीं किए जाते हैं या पूरी तरह से जांच नहीं की जाती है, जिससे सजा की दर कम होती है। 2012 में निर्भया मामले में हुई कथित देरी ने पुलिस प्रक्रियाओं और कानून प्रवर्तन में महत्वपूर्ण खामियों को उजागर किया, जिससे व्यापक सार्वजनिक आक्रोश हुआ। धीमी न्यायिक प्रक्रिया और लंबित मामले महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों की प्रभावशीलता को कमज़ोर करते हैं। विलंबित न्याय अक्सर पीड़ितों को कानूनी मदद लेने से हतोत्साहित करता है और अपराधियों को सज़ा से बचने का मौक़ा देता है। 2012 के निर्भया मामले में अभियुक्तों के मुक़दमे में लगभग आठ साल लग गए, जो महिलाओं के खिलाफ़ हिंसा के मामलों में न्याय की सुस्त गति को दर्शाता है।
-प्रियंका सौरभ
कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम (2013) जैसे प्रगतिशील कानूनों के अस्तित्व के बावजूद, निगरानी, जवाबदेही और संस्थागत समर्थन की कमी के कारण उनका कार्यान्वयन कमज़ोर बना हुआ है। राष्ट्रीय महिला आयोग के एक अध्ययन में पाया गया कि कई कार्यस्थलों में आंतरिक शिकायत समितियों का अभाव है, जो यौन उत्पीड़न अधिनियम को लागू करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Read More »

भाइयों से मिलने की आस लिए दुनिया से रुखसत हो गई विमलेश

ऊंचाहार, रायबरेली। विमलेश अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए हंसी खुशी के साथ मायके जा रही थी, किंतु विधाता की मर्जी कुछ और थी। मायके जा रही विमलेश रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गई और भाइयों से मिलने की आस लिए दुनिया से रुखसत हो गई। सोमवार को क्षेत्र में हुए अन्य हादसों में चार लोग घायल भी हुए है।
यह सड़क हादसा क्षेत्र के मिर्जापुर ऐहारी टेल के पास हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मनीरामपुर निवासिनी महिला विमलेश सिंह 50 वर्ष पत्नी योगेंद्र बहादुर सिंह बाइक से अपने बेटे उपेंद्र के साथ जगतपुर थाना क्षेत्र के बिंदागंज मायके राखी बांधने जा रही थी। वह बाइक पर पीछे बैठी थी। बताते हैं कि रास्ते में झटके से वह सड़क पर नीचे गिर गई, उनको तत्काल सीएचसी लाया गया। जिन्हें सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Read More »

रास्ते में छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को पुलिस गिरफ्तार किया

ऊंचाहार, रायबरेली। कालेज आते जाते एक किशोरी के साथ शोहदा रास्ते में छेड़छाड़ व अश्लीलता करता था। साथी छात्र ने उसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने शोहदे को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
एनटीपीसी गेट नंबर दो के पास रहने वाले इंटर के छात्र विकास के साथ अलीगंज मोड़ के पास शनिवार को एक युवक ने मारपीट की थी। मामला कोतवाली पहुंचा तो पता चला कि कस्बे से जुड़े हसनगंज गांव निवासी ऋषभ कालेज की एक छात्रा के साथ आते जाते रास्ते में अश्लीलता करता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था। इस मामले में छात्र ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More »

रक्षाबंधन पर्व एवं सावन माह की पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

ऊंचाहार, रायबरेली। रक्षाबंधन पर्व एवं सावन माह की पूर्णिमा के पावन अवसर पर महर्षि गोकर्ण ऋषि, एवम् राजा भागीरथ की तपोस्थली, गोकर्ण तीर्थ, गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर कल्याण की कामना की। प्राचीन महादेवन मंदिर में जलाभिषेक किया। समिति द्वारा गंगा महाआरती एवम् दीपदान किया गया। घाट पर भोर से ही स्नानार्थियों के स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। हर हर गंगे, जय बाबा भोलेनाथ के नारों व घन्टा घड़ियाल की ध्वनि से घाट गुंजायमान रहे। ऐतिहासिक गोकना घाट पर स्नान के लिए क्षेत्र के अलावा अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ जिले से स्नानार्थियों ने गंगा स्नान कर मंदिरों में जलाभिषेक किया।
मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव व पुरोहित पं० जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आज के दिन बाबा भोलेनाथ और भाई बहन के लिए विशेष महत्व है भाई बहन को राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लेती है। साथ ही श्रावणी पूर्णिमा होने के कारण इसका महत्व विशेष हो जाता है।

Read More »