रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद जनपद रायबरेली की मासिक गोष्ठी कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज में संपन्न हुई। आयोजित गोष्ठी नगर क्षेत्र रायबरेली में संरक्षक कृष्ण किशोर शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गोष्ठी का संचालन करुणा शंकर त्रिवेदी एवं राम सजीवन ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों की पहचान आईडी से संबंधित जानकारी, 2022 में सेवानिवृत्त शिक्षकों के बीमा धनराशि उपलब्ध कराने एवं 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके शिक्षक कर्मचारी एवं उनके परिजन को पूरी पेंशन व्यवस्था उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। इस दौरान नकुल सिंह, रामबरन मिश्रा, रामनाथ, बालकृष्ण चौधरी, मोहम्मद अयूब खान, मोहम्मद नसीम ,केएन सिंह, मोहम्मद इस्माइल खान ने भी अपने विचार साझा किये। गणेश बखश सिंह महामंत्री एवं विक्रमजीत सिंह जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आईडी पहचान जिला कोषागार कार्यालय से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंत्री जो रिसीविंग लाए थे, उसे ले जाकर कार्यालय से प्राप्त कर लें तथा अपने ब्लॉकों में आवंटित कर दें। साथ ही हर ब्लॉक की मासिक गोष्ठी अवश्य आयोजित कर साथियों की स्थिति जानी जाए और संगठन से प्राप्त सूचनाएं उन्हें उपलब्ध कराई जाए। मैं उम्मीद करता हूं कि प्रत्येक ब्लॉक के अध्यक्ष मंत्री गोष्ठी में अवश्य अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे। अध्यक्षता कर रहे कृष्ण किशोर शुक्ल ने कहा कि जो शिक्षक साथी इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए हैं। उनसे संपर्क कर उन्हें संगठन से जोड़कर संगठन को और मजबूत किया जाए। दिवंगत हुए ऊंचाहार ब्लॉक के सेवानिवृत्त शिक्षक शिवकुमार एवं सलोन ब्लाक प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष गुप्तार सिंह एवं श्री राम प्रकाश त्रिपाठी की पारिवारिक पेंशन उनकी पत्नी प्राप्त कर रही हैं। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।