Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

रपडी ईको टूरिज्म सेंटर का पर्यटन एवं वन मंत्री ने किया लोकार्पण

फिरोजाबादः संवाददाता। प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं वन मंत्री अरूण कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को रपडी पहुँचकर लगभग दो करोड की लागत से 354 है. में बीहड़ वन क्षेत्र व यमुना नदी के किनारें बनाये गये रपडी ईको टूरिज्म सेंटर का लोकार्पण किया। इसी के साथ मंच से आगरा, बहराइच, बिजनौर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, रायबरेली, सोनभद्र जनपदों में लगभग 14 करोड की लागत बनायी गयी नौ ईको टूरिज्म परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाओं के अनुरूप प्रदेश में पर्यटन योजनाओं का विकास किया जा रहा है। सडकों को टू लेन से फोर लेन, सिक्स लेन, एटलेन बनाया जा रहा है। इस ईको टूरिज्म के निर्माण होने से इस बीहड क्षेत्र में पर्यटन और विकास की संभावना बढने के साथ नये रोजगार भी सृजित होगें। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग लगातार हर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का विकास करा रहा है। इस ईको टूरिज्म क्षेत्र के निर्माण से यहाँ आने वाले सैलानी कॉटेज, नैचर ट्रेल और प्राकृतिक मनोरम वातारण का पूरा लुफ्त उठा सकेगें। विकास कार्यों के चलते उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है। वन मंत्री अरूण कुमार सक्सेना ने कहा कि रपडी जनपद का प्रथम नया ईको स्थल बन चुका है। इसे भविष्य में और भी विकसित करने के पूरे प्रयास किये जायेगें।

Read More »

कर्मचारियों ने निजीकरण के प्रति जताया विरोध

फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने विकास भवन पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। साथ ही पुरानी पेंशन की मांग उठाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विकास भवन से कलैक्ट्रेट परिसर तक रैली निकाली। वहीं कर्मचारियों ने सरकार की निजीकरण की नीति के विरोध में सात सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी मुख्यालय पुष्पेंद्र कुमार को सौंपा।
राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि केंद्र तथा राज्य कर्मियों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। कर्मचारी आंदोलन कर रहे है। लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांग व आंदोलन की अनदेखी कर रही है। मिनिस्ट्रियल संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है। रिक्त पद खाली पड़े है। सरकार इन पदों को नियमित भर्ती से भरकर बेरोजगारों को स्थाई रोजगार नहीं दे रही है। इन स्वीकृत पदो के सापेक्ष काफी कम संख्या में आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी, ठेका संविदा आधार पर कर्मियों को लगाया जा रहा है। जिन्हें न तो समान वेतन दिया जा रहा है न ही सेवा सुरक्षा। सरंक्षक प्रदीप पांडे ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। कर्मचारी विकास भवन से रैली निकालते हुए कलैक्ट्रेट पहुंचे।

Read More »

अधिवक्ता पुत्र की हत्या का खुलासा न होने पर सड़कों पर उतरे अधिवक्ता

फिरोजाबादः संवाददाता। अधिवक्ता पुत्र के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर तहसील में चौथे दिन भी अधिवक्ताओं की कामबंद हड़ताल जारी रही। शुक्रवार को तहसील परिसर के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। इस दौरान तहसील में और बस्तों पर सन्नाटा पसरा रहा। अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि साथी अधिवक्ता श्याम सिंह कुशवाह के युवा पुत्र शिवम कुशवाहा की 31 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। इस संबंध में रसूलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई। यहां तक कि एसएसपी व डीएम से मिलकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। उनको पूरी घटना के बारे में अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करना तो दूर पुलिस अभी तक हत्या करने वालों की जानकारी तक नहीं कर सकी है। आज सभी अधिवक्ता पैदल मार्च निकाल रहे हैं।

Read More »

रेलवे फाटक बंद होने पर महिलाओं ने हाईवे पर लगाया जाम

फिरोजाबादः संवाददाता। फतेहाबाद आगरा जाने वाले रास्ते के बीच में बने रेलवे फाटक को बंद किए जाने के बाद आने जाने के लिए रास्ता न होने से परेशान लोगों ने जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को मनाने में जुटी है।
शुक्रवार को थाना रसूलपुर क्षेत्र मोती नगर के निवासियों ने रेलवे फाटक बंद करने से पहले रास्ता ना छोड़ने को लेकर हाईवे को जाम कर दिया। महिलाएं सड़क पर बैठ गईं और नारेबाजी करने लगी। अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया। महिलाओं के जाम लगाने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। काफी समझा बुझाने पर भी जाम नहीं खोला गया। महिलाओं का कहना है कि आसफाबाद रेलवे क्रॉसिंग से सालों पहले से लोग आ जा रहे थे। रेल अधिकारियों ने क्रॉसिंग को बंद कर दिया। इसकी वजह से बुजुर्गो को आने जाने में परेशानी हो रही है।

Read More »

नेता जी ने पुलिस अधिकारी से मोबाइल पर बड़बोलेपन में की बकलोली ! मामला दर्ज

कानपुर: जन सामना ब्यूरो। अपराधी किस्म के लोगों की पैरवी करना और पुलिस अधिकारी से मोबाइल पर बड़बोली बकलोली करना एक नेता जी को भारी पड़ गया। पुलिस ने नेता के विरुद्ध स्थानीय थाना में अपराधियों को आश्रय देने व अपराधियों को बचाने के लिये नियत सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र से सम्बन्धित है। बर्रा थाना में दर्ज एक मामले में अजय ठाकुर, अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय भदौरिया उर्फ बउवा, आकाश द्विवेदी, साहिल सोनकर उर्फ शेरा, अर्पित ठाकुर व गौतम मोगा आरोपी बनाये गये हैं। आज एक रिकार्डिंग वायरल हुई है जिसमें उक्त नामजदों के पक्ष में हनुमन्त विहार थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरम् निवासी गजेन्द्र सिंह राजावत ने पुलिस उपायुक्त दक्षिण को फोन कर बड़बोलापन दिखा दिया। नेता जी के बड़बोलेपन को पुलिस अधिकारी ने गम्भीरता से लिया।

Read More »

बाइक सवारों को मैक्स लोडर ने रौंदा, एक की मौत

शिकोहाबाद: संवाददाता। गांधी आश्रम में बाइक से नौकरी करने जा रहे दो युवकों को एसपी कोल्ड के सामने तेज रफ्तार आ रही मैक्स लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसके पीछे बैठा उसका बुआ का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते ही परिजन करुणक्रंदन करते हुए ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गये और जाम लगा दिया।
नगला राजाराम निवासी चरन सिंह उर्फ बॉबी (25) पुत्र धनपाल अपनी बुआ के लड़के विवेक (25) पुत्र महेश चंद्र निवासी नगला कलू जसराना के साथ बाइक से शिकोहाबाद गांधी आश्रम आ रहे थे। जब उनकी बाइक मैनपुरी रोड पर एसपी कोल्ड स्टोरेज के सामने पहुंची, तभी शिकोहाबाद से तेज गति से आ रही मैक्स लोडर वाहन कट पर मुड़ते समय बाइक से टकरा गई।

Read More »

बैंक मित्र से हुई लूट का खुलासाः 1 शातिर व 5 बाल अपचारी दबोचे

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में बैंक मित्र के साथ हुई लूट की घटना का आज सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल 1 लुटेरे को गिरफ्तार व 5 बाल अपचारियों को पुलिस निगरानी में लिया गया है और इनके कब्जे से लूट का सामान आदि बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि गत 11 फरवरी को शिवकुमार अग्निहोत्री पुत्र रामजीलाल निवासी दतौरा थाना हाथरस जंक्शन द्वारा सूचना दी थी कि वह पंजाब नेशनल बैंक महौ में बैंक मित्र है । 10 फरवरी को शाम के समय अपनी दुकान बंद करके महौ से अपने गांव दतौरा के लिए जा रहा था। जब वह सैगर नदी से पहले पहुँचा तो पीछे से एक बाइक सवार 3 लोगों द्वारा उसकी बाइक रूकवा ली तथा धमका कर तमंचा दिखाकर उसका बैग (जिसमें रूपये, लैपटॉप चार्जर और फिंगर मशीन, मोबाइल आदि सामान था) छीन लिया । घटना की तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना के खुलासे एवं लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन कर थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था ।

Read More »

भगवान भरतेश की दसवें स्थापना दिवस पर हुए धार्मिक कार्यक्रम

शिकोहाबाद: संवाददाता। भगवान भरतेश के दसवें स्थापना दिवस पर स्टेशन रोड स्थित नसिया जी पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर भगवान भरतेश का दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान अभिषेक पूजन के बाद शाम को 1111 दीपों से महाआरती की गई। जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने भाग लिया।
भरतेशपुरम नसिया जी स्टेशन रोड पर विशाल प्रतिमा की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी। गुरुवार को भरतेश महाराज की मूर्ति स्थापना को पूरे दस वर्ष हो गये। इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने भरतेश भगवान की पूजा अर्चना की। जैन समाज के शीलेंद्र जैन ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व मुनि श्री 108 अमित सागर महाराज के ही सानिध्य में भव्य पांच कल्याणक के साथ इसकी स्थापना हुई। इसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया। इसी दिन सम्पूर्ण समाज द्वारा महामहोत्सव के रूप में पुनः मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य में मनाया गया। जिसमे निम्न कार्यक्रम हुए। प्रातः नित्य अभिषेक व पूजन के साथ दोपहर में भगवान भरतेश के चरणों का पंचामृत चरणाभिषेक एवं शास्त्रनाम पूजन और रात्रि में 1111 दीपकों से संगीतमय महा आरती हुई।

Read More »

रसायन विज्ञान का प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी माध्यम में देख हिन्दी माध्यम के छात्र-छात्राओं के उड़े होश

शिकोहाबाद: संवाददाता। विश्वविद्यालय परीक्षा की प्रथम पाली में बीएससी तृतीय सेमेस्टर रसायन विज्ञान का प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी माध्यम में छपा होने पर हिंदी माध्यम की छात्राओं को बड़ी परेशानी हुई। जिसकों लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई की तहसील संयोजक सुरभि राजपूत के नेतृत्व में पालीवाल महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रभाकर को अनेक छात्राओं ने विश्वविद्यालय की कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर सुरभि राजपूत ने बताया कि नई शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं सरकार की मंशा के अनुसार अंग्रेजी एवं अन्य भाषा विषयों के प्रश्न पत्रों को छोड़कर शेष सभी विषयों के प्रश्न पत्र द्विभाषी भाषा में छपे होने चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के भी छात्र-छात्राएं आसानी से प्रश्नों को समझ कर अच्छे से उत्तर दे सकें। लेकिन शुक्रवार सुबह की प्रथम पाली में बीएससी तृतीय सेमेस्टर के रसायन विज्ञान का प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में छपा हुआ छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया।

Read More »

जीएसटी छापामार कार्यवाही से व्यापारियों में आक्रोश, जताया विरोध

हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) द्वारा शहर में हो रही लगातार जीएसटी विभाग की छापेमारी से व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है और छापेमारी का व्यापारी वर्ग ने पुरजोर विरोध किया है। जीएसटी विभाग की छापेमारी से व्यापारी वर्ग में भारी भय जैसा माहौल है।
सर्व विदित है कि जीएसटी लागू होने से लेकर आज तक हर साल जीएसटी संग्रह लगातार बढ़ रहा है। व्यापारी पूरी ईमानदारी से व्यापार करने का भरसक प्रयास कर रहा है,लेकिन सरकार को बदनाम करने की नियत रखने वाले अधिकारी व्यापारियों का शोषण करने का कार्य कर रहे हैं। जीएसटी लगने से लेकर आज तक जितने व्यापारियों की जांच हुई हैं, उनमें से ज्यादातर व्यापारी दोष मुक्त साबित हुए हैं। कुछ व्यापारियों पर अधिकारी सहयोग और अपना टारगेट पूरा करने के नाम पर टैक्स के रूप में धन जमा कर लेते हैं। व्यापारी जांच करने से कभी नहीं मना नहीं करता है। लेकिन अधिकारी एक साथ इकट्ठे होकर प्रशासन को साथ लेकर व्यापारियों को दहशत में लाने का कार्य कर रहे हैं।

Read More »