Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

कभी चंद रूपयों की नौकरी करने वाला युवक बना राजनीति का धुरंधर, पत्नी हैं मोदी सरकार में कद्दावर मंत्री अब खुद बनेगा विधायक

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मीरजापुर इंजीनियर की नौकरी छोड़ राजनीति में आए अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल आज अपनी सक्रिय राजनीति पारी का आगाज करने जा रहे हैं। सोमवार को भाजपा गठबंधन की तरफ से उम्मीदवार के तौर पर विधान परिषद के ग्यारहवीं सीट के लिए उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान परिषद के 13 सीटों पर हो रहे चुनाव में भाजपा गठबंधन 11 सीटे जीत हासिल कर सकती है। मूल रूप से चित्रकूट के रहने वाले आशीष पटेल जल निगम में इंजीनियर थे। कानपुर में तैनाती के दौरान 2014 में उनकी शादी अपना दल अध्यक्ष सोने लाल पटेल कि दूसरी बेटी अनुप्रिया पटेल के साथ हुई।
अनुप्रिया पटेल राजनीतिक परिवार से जुड़े होने के कारण शुरू से ही पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाती रही। प्रखर वक्ता और पार्टी में सक्रिय भूमिका के कारण उन्हें कार्यकर्ता सोनेलाल पटेल के उत्तराधिकारी के रूप में देखते थे। हालांकि पेशे से इंजीनियर आशीष पटेल के साथ 2009 मे शादी के बाद अनुप्रिया पटेल के राजनीतिक कैरियर पर विराम लगने कि संभावना जताई जाने लगी थी। मगर यह आशंका गलत साबित हुई और आशीष पटेल ने सरकारी कामकाज की तमाम व्यस्तताओं के बाद भी समय निकाल कर अनुप्रिया पटेल को पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उत्साहित किया। इस दौरान वह अपरोक्ष रूप से अनुप्रिया को राजनीति में मदद भी करते रहे।

Read More »

नेशनल प्रतियोगिता में एसेंट स्कूल का नाम छात्रों ने किया रोशन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय एसेंट पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा राज्य स्तरीय नेशनल प्रतियोगिता में स्कूल को सम्मान दिलाने पर आज विद्यालय में कॉलेज प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए स्कूल डायरेक्टर एम के माथुर व प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। टीम प्रशिक्षक भूपेंद्र सचान ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 14 व 15 अप्रैल को कानपुर के वृंदावन लॉन में दो दिवसीय 7 ब्लॉकों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एसेंट स्कूल के बच्चे राज्य स्तरीय ट्रायल में चुने गए। अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता यू 14 में बालक वर्ग में प्रथम मैच दिल्ली से जीता तथा दूसरे मैच में उत्तराखंड को 11ः02 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में टीम का मैच एनसीआर के मध्य खेला गया प्रतियोगिता में बालक वर्ग चैथा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम मैच में जम्मू कश्मीर को 16 -7 के स्कोर के साथ हराया। दूसरे मैच में उत्तराखंड को 9-4 के अंतर से हराया अगले राउंड में झारखंड को 7-6 से पराजित किया। तीसरे स्थान के लिए खेलते हुए टीम ने मध्य भारत को 7-5 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता में अपना तीसरा स्थान पक्का कर लिया. बच्चों द्वारा अपने स्कूल शहर व प्रदेश का मान बढ़ाने पर आज कार्यक्रम कर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर टीम प्रशिक्षक भूपेंद्र सचान, नृपेन्द्र सचान, फरीदा बेगम, प्रलभ पटेल, ऋषि पटेल हिमांशु पटेल,व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा जिन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनको जीवन में बहुत आगे तक जाने का आशीर्वाद दिया।

 

Read More »

शराब ठेके में दबंगों ने की तोड़फोड़

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में नशेबाजों ने शराब ठेके में तोड़फोड़ के बाद गोलक में रखे पैसे लूट लिए। मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर बरुई देसी शराब ठेके के सेल्समैन जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर गांव के ही रामबाबू, समर सिंह रमाशंकर व मुन्ना मिश्रा दुकान में आए और शराब पीते रहे कुछ देर बाद इन लोगों द्वारा नमक मांगा गया नमक ना होने की बात पर चारों भड़क गए और गाली गलौज के बाद पटरा उठाकर दुकान में तोड़फोड़ करने लगे तथा गोलक में रखे रूपये 13,000 व एक पेटी शराब लेकर भाग गए सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। शिकायत पर पुलिस जांच कर मामले को समझने का प्रयास कर रही है।

Read More »

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं दी गई नसीहत

कनपुर नगर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी कानपुर (दक्षिण) की जिलापदाधिकारियों की बैठक किदवई नगर के एक गेस्ट हाऊस में आयोजित की गई जिसमे चित्रकूट के जिलाध्यक्ष जय विजय सिंह ने बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार दोनों ने ही समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुये जनकल्याण की सभी योजनाओं को बनाने का काम किया है। सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को अवश्य मिले यह काम भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को करना होगा जिससे विपक्षी पार्टियों को किसी प्रकार का भ्रम फैलाने का मौका न मिले। आगामी 18 से 30 अप्रैल तक और 2 से 5 मई तक विभिन्न विभागों से सम्बंधित योजनाओं की चर्चा हेतु दिवस घोषित करते हुये जिला प्रभारी पूर्व विधायक अशोक दुबे ने बताया 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व, 20 अप्रैल उज्जवला पंचायत के माध्यम से पात्रों को गैस कनेक्शन दिलाने का काम किया जायेगा। 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत के अंतर्गत जनता को रु0 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किसी भी प्रकार की बीमारी का बीमा करके किया जायेगा। जिला बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, जिलामहामंत्री शिवशंकर सैनी, शिवराम सिंह, अर्चना आर्या, प्रबोध मिश्रा, रघुराज सरन गुप्ता, जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार, दिनेश यादव, सरन तिवारी, मनीष मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, गिरीश बाजपेयी, मनोज पंत आदि मौजूद रहे।

Read More »

बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आम आदमी पार्टी कानपुर दक्षिण के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओ द्वारा नवीन मार्केट शिक्षक पार्क में उन्नाव, कठुआ तथा सासाराम के साथ देश के अन्य हिस्सो में रोजाना घटित बलात्कार, गेंगरेप व यौन शोषण की घटनाओं पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
ऐसे में वक्ताओं ने कहा कि महिला सम्मान तथा महिला सुरक्षा की बडी बडी बातें करकके सत्ता पर काबिज हुयी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा के मामले में पूरी तरह फेल है और अधिकतर घटनाओं में भाजपा के ही विधायक व नेता शामिल है। कहा भाजपा इन घटनाओं से जनता का ध्यान भटकाने हेतु कभी अम्बेडकर प्रतिमा को भगवा रंग देती है तो कभी साम्प्रदायिकता के द्वारा जनता को भटकाने का षडयंत्र रचती है लेकिन मोदी और योगी दोनो देश की महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में विफल है। कहा अबोध बच्चियों के साथ दुराचार व उनका कत्ल हो रहा है।

Read More »

ग्राम स्वराज अभियान के कार्यो को सफल बनाने के निर्देश

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग अरवन अफेयर राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन की निदेशक अर्चना मित्तल ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में संविधान शिल्पी बाबा साहब भारत रत्न डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर की जयन्ती 14 अप्रैल से शुरू हुए ग्राम स्वराज अभियान जो कि 5 मई तक जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में चलाया जा रहा है की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम स्वराज अभियान को गंभीरता से लेकर शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाकर अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाये तथा ग्रामीणों में ग्राम स्वराज अभियान के प्रति अधिक जागरूकता लाकर सरकार की योजनाओं का अधिक से अअधिक लाभ दिलाने में आगे आये। उन्होंने कहा कि चयनित गांव व क्षेत्रों के गांवों पर विशेष चर्चा हेतु रखा जाये तथा विशेष ध्यान देकर शत प्रतिशत सरकार की योजनाओं लाभो से आच्छादित किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्राम स्वराज अभियान की गंभीरता को समझकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली भांति कर मिशन की समूचित गतिविधियों को समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि जो भी मिशन की गतिविधियां निर्धारित है उनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
निदेशक, अर्चना मित्तल को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह व डीडीओ अभिराम त्रिवेदी ने बताया कि जनपद के 37 ग्रामों भारत सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य, उजाला, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैण्ड अप इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु शादी अनुदान व निःशुल्क बोरिंग योजना, फसल बीमा योजना आदि से संतृप्त के साथ ही अतिरिक्त प्रत्येक विकास खण्ड के एक सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाले ग्रामों कुल 10 ग्रामों तथा प्रत्येक नगरीय निकाय के 1 सर्वाधिक अनुसूचित बाहुल्य वार्ड कुल 10 वार्ड को भी सरकारी कार्यक्रमों से 5 मई तक संतृप्त कराया जाना है। 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के तहत सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। ओडीएफ न हो पाए गये ग्रामों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति तथा रणनीति पर चर्चा की जायेगी। इस क्षेत्र में सर्वाधिक खराब प्रगति वाले ग्रामों में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अधिकारियों का भ्रमण सुनिश्चित कराया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी इस प्रकार के ग्रामों का चिन्हांकन कर ले। उन्होंने कहा कि जिला पंचायतराज अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाए उन्हें एक चेकलिस्ट व दायित्व संबंधी निर्देश भी उपलब्ध कराएं जिससे अधिकारी को यह स्पष्ट हो सके कि उसे ग्राम में जाकर क्या क्या करना है तथा श्रमदान के द्वारा ग्राम पंचायतों में शौचालय के गढ्ढे खुदवायें जायेंगे तथा रात्रि में चैपाल लगाकर इस विशेष पर चर्चा की जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वच्छता के संबंध में विद्यालयों में रैली का आयोजन किया जायेगा तथा स्वच्छता अभियान, भ्रमण, श्रमदान तथा रैली आदि समस्त कार्यक्रामांे को जन प्रतिनिधियों की सहभगिता सुनिश्चित की जाये। 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस के तहत प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत में एलपीजी पंचायत आयोजित की जायेगी। जिसमें उज्जवला लाभार्थियों को सुरक्षा एवं उपयोग संबंधी जानकारी दी जायेगी। केवाईसी संबंधी कार्यवाही सम्पन्न करायी जायेगी। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जायेगे। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें विशेष रूप से सामाजिक मुद्दों पर जैसे टीकाकरण, स्वच्छता, महिला सशक्तीकरण आदि पर चर्चा की जायेगी। इसी प्रकार 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस जिसमें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को लाभ वितरण जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना आदि से लाभांवित किया जायेगा।

Read More »

साड़ ने हमला कर ग्रामीणों को किया घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम चिरली में बीती शाम नित्यक्रिया के लिए जा रहे वृद्ध को आवारा सांड ने पटक कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चिरली निवासी रामसेवक पासवान उर्फ बइलन (6०) बीती शाम गांव के बाहर नित्यक्रिया को जा रहा था। रास्ते में अचानक सांड ने हमला कर उन्हें उठा उठा कर पटक ना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह वृद्ध को बचाया सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायल वृद्ध को भीतरगांव स्वास्थ्य केंद्र ले गई और भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त साड़ पहले भी कई ग्रामीणों को हमला कर घायल कर चुका है। जिसकी सूचना कई बार शासन प्रशासन को दी गई। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से ग्रामीणों को हमेशा भय और दहशत में जीना पड़ रहा है।

Read More »

वृद्ध दाम्पत्ति ने पुलिस पर पैसा मांगने का लगाया आरोप

⇒न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस वृद्ध दाम्पत्ति को उसकी जमीन पर नही दिला रही कब्जा
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। उसे इससे कोई सरोकार नहीं कि पीडित मजबूर है, गरीब है या वृद्ध उसे केवल पैसो से मतलब है और पुलिस पैसो के लिए कुछ भी कर सकती है। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब एक वृद्ध दम्पत्ति ने अपनी ही जमीन पर कोर्ट द्वारा कब्जा लेने के आदेश के बावाजूद महाराजपुर पुलिस ने वृद्ध दाम्पत्ति से पैसो की मांग की। पैसा न देने की स्थित में आज भी वृद्ध दाम्पत्ति को उनकी जमीन पर कब्जा नही मिल सका।
महाराजपुर के मजरा भैरमपुर की मूल निवासिनी वृद्ध जगदेई पत्नी नन्हकू उम्र 82 वर्ष ने बताया कि उन्हें उनकी माता जगरानी ने 1 बीघा 1 बिस्वा, 8 विस्वांसी भूमि पक्की वसीयतनामा द्वारा दी गयी थी, जहां दबंग झोलाछाप डा0 विनय प्रताप, राम प्रताप पुत्र भदई, फलनदेवी, बाबू, कमली ने कब्जा कर लिया था तथा गवाह कृष्ण कानत पुत्र समसिंह स योजना बद्ध होकर पीडिता के लउके देशराज को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तब भी पैसा मांगा न देने पर थाने से गाली देकर भगा दिया और पंचनामा कर शव को हटा दिया। कोर्ट की शरण में जाने के बाद अब जब न्यायालय से वह जी गयी और आदेश प्राप्त कर लिया तो महराजपुर कब्जा दिलाने के लिए फिर पैसो की मांग की। पैसा न होने के कारण पुलिस उकनी मदद नही कर रही है।

Read More »

गंगा स्नान कर घर लौट रही महिला की ट्रेन के नीचे आने से मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जीआरपी शिकोहाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस से उतरते समय एक श्रृद्धालू महिला की मौत हो गयी। मृतका हरिद्वारा से गंगा स्नान कर अपने घर के लिए आ रही थी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना जीआरपी क्षेत्र शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर विगत रात्रि में संगम एक्सप्रेस से एक महिला की उतरते समय मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर जीआरपी के जवानों ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मौके पर लगी भीड में से ही किसी ने महिला की शिनाख्त जनपद मैनपुरी के बरनाल क्षेत्र गांव निहोरा निवासी 70 वर्षीय मैथानी देवी पत्नी स्व0 गंगाराम के रूप में की गयी। जो कि गांव के लोगो के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वारा गयी हुई थी।

Read More »

सेवादल कांग्रेस ने दिखाया जनता को लेकर आक्रोश

सड़क-पानी की समस्या को लेकर नगर निगम का घेराव
जलकल विभाग में भी नारेबाजी-कहा-महापौर नहीं दे रहीं ध्यान
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य नुरूलहुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में पानी और सड़क को लेकर वार्ड नंबर 47 की समस्या को लेकर नगर निगम का घेराव किया गया। जिसमें नारे लगाये जा रहे थे महापौर का दोबारा चुनाव कराओ फिरोजाबाद में विकास कराओ।
कांग्रेस पीसीसी सदस्य नुरूलहुदा लाला राईन गांधी ने कहा है कि वार्ड नंबर 47 रेशमा धर्मकांटे के पीछे किशन नगर की गलियों का टेंडर 2014 में एक करोड़ का उठा था। महापौर और स्थानीय पार्षद द्वारा घोटाला किया जा रहा है। वार्ड नंबर 47 में गली बनी नहीं है और निगम के अधिकारी फाइलों में गली बनी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महापौर को कई बार अवगत कराया वे झूठा आश्वासन देकर शांत कर देती हैं। आगे चेतावनी देते हुये कहा कि 24 घंटे में निर्माण कार्य शुरू न होने पर क्षेत्रीय जनता को लेकर धरने पर बैठ जायेंगे। जिसकी जिम्मेदारी महापौर और नगर निगम के अधिकारियांे की होगी।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि रेशमा धर्म कांटे के पीछे के क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है वह क्षेत्र गरीब व पिछड़ा है। कई बार निगम व जलकल चिभाग को सूचना देने पर भी कई सालों से उस क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्र निवासी दो तीन किलोमीटर दूर से पानी लाकर गुजारा करते हैं। जबकि यह सब देख नगर निगम अधिकारियेां के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। अगर निदान न हुआ तो सभी कांग्रेसी मिलकर शहर की समस्या को लेकर आंदोलन को बाध्य होंगे।

Read More »