Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृद्ध दाम्पत्ति ने पुलिस पर पैसा मांगने का लगाया आरोप

वृद्ध दाम्पत्ति ने पुलिस पर पैसा मांगने का लगाया आरोप

⇒न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस वृद्ध दाम्पत्ति को उसकी जमीन पर नही दिला रही कब्जा
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। उसे इससे कोई सरोकार नहीं कि पीडित मजबूर है, गरीब है या वृद्ध उसे केवल पैसो से मतलब है और पुलिस पैसो के लिए कुछ भी कर सकती है। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब एक वृद्ध दम्पत्ति ने अपनी ही जमीन पर कोर्ट द्वारा कब्जा लेने के आदेश के बावाजूद महाराजपुर पुलिस ने वृद्ध दाम्पत्ति से पैसो की मांग की। पैसा न देने की स्थित में आज भी वृद्ध दाम्पत्ति को उनकी जमीन पर कब्जा नही मिल सका।
महाराजपुर के मजरा भैरमपुर की मूल निवासिनी वृद्ध जगदेई पत्नी नन्हकू उम्र 82 वर्ष ने बताया कि उन्हें उनकी माता जगरानी ने 1 बीघा 1 बिस्वा, 8 विस्वांसी भूमि पक्की वसीयतनामा द्वारा दी गयी थी, जहां दबंग झोलाछाप डा0 विनय प्रताप, राम प्रताप पुत्र भदई, फलनदेवी, बाबू, कमली ने कब्जा कर लिया था तथा गवाह कृष्ण कानत पुत्र समसिंह स योजना बद्ध होकर पीडिता के लउके देशराज को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तब भी पैसा मांगा न देने पर थाने से गाली देकर भगा दिया और पंचनामा कर शव को हटा दिया। कोर्ट की शरण में जाने के बाद अब जब न्यायालय से वह जी गयी और आदेश प्राप्त कर लिया तो महराजपुर कब्जा दिलाने के लिए फिर पैसो की मांग की। पैसा न होने के कारण पुलिस उकनी मदद नही कर रही है। थाने के कई चक्कर लगाने के बाद डांट व अभद्रता के अलावा वृद्ध दम्पत्ति को कुछ और नही मिला।