Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

पुलिसकर्मी ने वाहन छू जाने पर रिक्शा चालक को धुना

गल्ला मंडी का मामला-नो एन्ट्री में वाहन जाने पर नहीं होती कार्यवाही
फोटो खिंचने पर खिसका-लोगोंमें इस हरकत की रहीं चर्चायें
फिरोजाबादः जन सामना संवादददाता। सुहागनगरी की पुलिस किसी न किसी कारनामे को लेकर चर्चा में रहती है। एक बार फिर अपने नये कारनामे के साथ यहां की पुलिस चर्चाओं में रही, मामला थाना दक्षिण क्षेत्र गल्ला मंडी का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थाना दक्षिण क्षेत्र गल्ला मंडी में जबरदस्त जाम लगा हुआ था। इस दौरान थाना दक्षिण का एक पुलिसकर्मी वहां से गुजर रहा था, तभी वहां से निकलते एक गरीब रिक्शा चालक के वाहन का पहिया पुलिसकर्मी से छू गया, बस फिर क्या था उसने उस रिक्शा चालक को पकड़ लिया, दो तीन जोरदार थप्पड़ मार दिये, इतना ही नहीं वह उसके वाहन की हवा निकालने के साथ अन्य रिक्शा चालकों के वाहन की हवा निकालने लगा, यह सीन वहां से निकलता कोई राहगीर कैद करने लगा, जिसे पुलिसकर्मी ने भांप लिया और वहां से चुपचाप से खिसक गया। यह मामला चर्चा का विषय तो रहा ही वहीं यह भी चर्चा रहा कि गल्ला मंडी में आये दिन नो एन्ट्री में बड़े वाहन घुसने से जाम की समस्या रहती है वहां पुलिस का ये अंदाज कभी नहीं दिखा लेकिन एक रिक्शा चालक पर बखूबी खाकी का रौब दिखाया है। 

Read More »

अपना घर से स्वस्थ होने पर दी गयी दो प्रभु जी को विदाई

छह माह की गयी पूर्ण देखरेख-परिजनों ने जताया आभार
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। वकील प्रभु 15 अप्रैल 2018 को लगभग छह माह पूर्व अपने परिवार से बिछड गए थे जो कि अपना घर की टीम को वह लावारिस एवं बड़ी दयनीय स्थिति में फिरोजाबाद असन चैराहे पर पडे हुए मिले। जिनको अपना घर आश्रम फिरोजाबाद में लाकर उपचार किया गया तथा चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। बता दें कि अपना घर में आने वाले हर व्यक्ति को प्रभु जी कहकर पुकारा जाता है। सकुशल होने के बाद प्रभु जी से पूछताछ के बाद परिवारीजनों को सूचना भेजी जिस पर उनकी माता जी गुड्डी देवी भाई नसीम तथा मौसी फात्मा अपना घर आश्रम आए बकील प्रभुजी को सही स्थिति में देख कर अति प्रसन्न हुए।
दूसरे प्रदीप प्रभु भी 15 अप्रैल 2018 लगभग 6 माह पूर्व अपने परिवार से बिछड गए थे। इनका भी इसी तरह अपना घर की टीम लेकर आयी और उपचार किया। सकुशल होने पर सूचना परिजनों को सूचना पाकर परिवारीजन बेटा तनिश भतीजे रामप्रकाश जी आज अपना घर आश्रम आए प्रदीप प्रभुजी को सही स्थिति में देख कर अति प्रसन्न हुए दोनों के परिजनों ने पहचानने के बाद परिवारीजनों ने अपना घर के अध्यक्ष अनिल गर्ग एवं महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता; मामा, सचिव शंकर गुप्ता न्यू लाईट तथा समस्त स्टाफ का अभार व्यक्त किया।

Read More »

समस्याओं को लेकर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर क्षेत्र में कर्मचारियों अधिकारियों की प्रताड़ना की पराकाष्ठा, पूर्व में स्थगित आन्दोलन का पुर्नउत्थान, अपनी समस्याओं व मांगो को लेकर यूपी बैंक इम्पलाईज यूनियन तथा सेंट्रल बैंक स्टाफ यूनियन द्वारा पाण्डू नगर स्थित सेंट्रल बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया।
धरने में यूनियन कानपुर इकाई के अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, मंत्री सुधीर सोनकर भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि यहां क्षेत्रीय प्रबन्धक राष्ट्रीयकृत बैंक नही बल्कि कोई प्राइवेट लि0 कम्पनीचला रहे हो जहां न कोई द्विपक्षीय समझौता लागू होता है और न ही कोई ओएसआर, कहा बस लागू होता है तो सनकीपनयुक्त सीएसआर। कहा कानपुर जैसे महानगर में जहां यातायात बहुत बड़ी समस्या है, पश्चिम कानपुर में रहने वालों को पूरब की शाखाओं या दक्षिण कानपुर में रहने वालों को उत्तर की शाखाओं में जानबूझ कर पंद्रह से बीस कि0 मी0 दूर पोस्ट किया जाता है। यह भी कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे खेत्रीय कार्यालय ने सीएमओ कार्यालय से कोई सेटिंग कर रखी है। हर रूग्णता अवकाश लेने वाले कर्मचारी से कहा जाता है कि सीएमओ का सर्टीफिकेट लाओ अन्यथा वेतन काट देंगे। कहा वर्तमान वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक का पदार्पण जब से कानपुर में हुआ है तभी से क्षेत्र के आम कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सोया हुआ दुर्भाग्य जा गया है। खेत्रीय प्रबन्धक के तलवेचाट चाटुकारों को छोकर शायद ही कोई बिरला ऐसा बचा हो जो उनकी दमनात्मक चक्की के दो पाटों के बीच में फंसकर घायल न हुआ है। अप्रैल माह आधा बीत चुहा है परन्तु जो छुटिटयां पहली जनवरी को एचआरएमएस में क्रेडिट होनी चाहिये थी, वह प्रबंधतंत्र की नाकामी के कारण अभी तक क्रेडिट नही की गयी है।

Read More »

रोडवेज कर्मचारियों ने रैली निकाल दिया क्षेत्रीय प्रबन्ध को ज्ञापन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। उ0प्र0 रोडवेज कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा कर्मचारी समस्याओं को लेकर विकास नगर डिपो में सभा के दौरान रैली निकालकर क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर कर्मचारी समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु मुख्यमंत्री उ0 प्र0 को सम्बोधित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबन्धक कानपुर क्षेत्र को दिया गया।
वक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि राज्य कर्मचारियों की तरह परिवहन निगम कर्मचारियों, अधिकारियों को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियो को लागू किया जाये तथा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर संविदा चालक परिचालक एवं बाह्य श्रोत के कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन व सुविधाये प्रदान की जाये साथ ही एसीपी का लाभ दिया जाये एवं एरियर का तत्काल भुगतान देय तिथि से किया जाये। परिवहन निगम कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 136 प्रतिशत व उसके एरियर का भुगतान किया जाये साथ ही सभी मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्ति की जाये। ईपीएफ कटौती की सीमा समापत करने के साथ अन्य मांगो को लेकर रैली निकाली गयी तथा ज्ञापन सौंपा गया।

Read More »

भाजपा ने किया 2019 लोकसभा चुनाव पर मंथन

ग्राम स्वराज अभियान की रूपरेखा तैयार-दी जिम्मेदारियां
कहा-पीएम ने किया बाबा साहब की स्मृति में सबसे अधिक कार्य
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बैठक में डा. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिये मंथन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि बृज क्षेत्र उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता व मुख्य वक्ता जिला प्रभारी पंकज गुप्ता रहे।
बृजक्षेत्र उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की जनहित योजनाओं व लाभार्थियों के काम को प्रत्येक पंचायत स्तर व बूथ स्तर पर पहुंचाने का काम प्रवासी कार्यकर्ताआंे द्वारा किया जाये। केंद्र सरकार के चार वर्ष व प्रदेश सरकार का एक वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। जिसमें विकास के अनेकों आयाम भारतीय जनता पार्टी द्वारा आम लोगांे के लिये स्थापित किये हैं। आगे बताया कि 18 अप्रैल से 23 अप्रैल् तक दो गांवों मे ंदो रात्रि प्रवास चिन्हित गांव में किया जाये जहां लाभार्थियों की चैपाल लगायें तथा जो वंचित हैं उनकी सूची तैयार की जाये। जिला प्रभारी पंकज गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जितना कार्य बाबा साहब अम्बेडकर की स्मृति में किया है उतना किसी भी सरकार ने आज तक नहीं किया है। विपक्षी दल दलित हितैषी होने का कोरा ढोंग कर रहे हैं। कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व में 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के लिये प्रत्येक बूथ-बूथ जाकर पार्टी के पक्ष में अभी से माहौल तैयार करना है तभी 2019 के लोकसभा चुनाव को आसानी से जीता जा सकता है।

Read More »

पंजाब प्रान्त से भागी किशोरी को प्रेमी सहित दबोचा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पंजाव से किशोर भगाकर लाये एक युवक को पंजाव पुलिस ने थाना टूण्डला , थाना उत्तर पुलिस की सहायता से किशोरी सहित दबोच लिया। जिसको गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
बताते चले कि थाना टूण्डला क्षेत्र के उलाऊ खेडा निवासी राजेश कुमार उर्फ रामू उर्फ लाला पुत्र गणेश यादव पंजाव प्रान्त के लुधियाना में रहकर कार्य करता था। जहा हरदोई निवासी एक किशोरी अपने फुफा के घर रहती थी उससे किसी तरह से प्रेम प्रसंग हो गया। विगत तीन अप्रैल 2018 को राजेश किशोरी को लेकर अपने घर भाग निकला। किशोरी के परिजनों ने नौ अप्रैल 2018 को लुधियाना के थाना डुगरई में युवक के खिलाफ किशोरी भगाने का अभियोग दर्ज कराया गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रेमी युगल की तलाश शुरू कर दी। पंजाव पुलिस ने विगत रात्रि में जनपद में दस्तक देते हुए थाना टूण्डला पहुची जहां प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी के सहयोग से युवक के गांव पहुचने पर पता चला कि युवक किशोरी को लेकर थाना उत्तर के झीलकी पुलिया के समीप किसी पण्डित नामक व्यक्ति के घर में किराये पर रह रहा है।

Read More »

पारिवारिक कलह के चलते चली गोली से देबर भाभी घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद में परिवारिक कलह के चलते एक युवक ने गोली मार कर देवर भाभी को घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भेजा गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद निवासी जानकी प्रसाद का घरेलू विवाद उसके पुत्रों से चल रहा था। आज सुबह विवाद के दौरान राजेश नामक युवक ने गोली चला दी। जिससे 28 वर्षीय प्रेमदास पुत्र जानकी प्रसाद, उसकी भाभी 26 वर्षीय रूपेश पत्नी बन्टू घायल हो गये। गोली चलने से परिजनों में हडकम्प मच गया। मौके पर परिजनों के साथ गांव के लोगो की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस घायल देवर भाभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां से चिकित्सक ने दोनो लोगो को उपचार के लिए आगरा भेजा दिया। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।

Read More »

शिक्षा में विशेष योगदान पर जेल अधीक्षक को मिला सम्मान

फिरोजाबाद सेवा समिति की पहल-डीएम ने किया सम्मानित
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा शिक्षा में विशेष योगदान के लिये जिला कारागार फिरोजाबाद के अधीक्षक मौहम्मद अकरम खान को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीएम नेहा शर्मा ने जेल अधीक्षक को सम्मान पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीएम उदय सिंह एवं समिति सचिव असलम भोला उपस्थित रहे।
डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि जेल अधीक्षक मौहम्मद अकरम खान द्वारा जिला कारागार फिरोजाबाद में बन्दियों को शिक्षा ग्रहण कराने का कार्य शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम है जो बन्दी बिना शिक्षा के कारागार में आये थे उनको अपना नाम लिखना नहीं आता था वो आज जेल अधीक्षक को लिखकर अपना प्रार्थना पत्र देते हैं। घर घर में शिक्षा का दीया जलाना है हम सब का यही नारा है। समिति सचिव असलम भोला ने कहा कि समिति द्वारा समय समय पर शिक्षाविदों को सम्मानित किया जाता रहा है।

Read More »

रेडक्रास सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय रेडक्रास सोसायटी फिरोजाबाद शाखा द्वारा एक रक्तदान शिविर एसएनएम जिला अस्पताल में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ सीएमएस डा. आरके पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि एसडीएम संगमलाल यादव रहे। शिविर में 25 लोगों ने पंजीकरण कराया। उनकी जांच भी की गयी। 15 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस दौरान यतीन्द्र आर्य, कल्पना राजौरिया, योगेश यादव, गौरव शर्मा, दुष्यंत मिश्रा, जितेंद्र शर्मा, मनोज शुक्ला, डा. ज्ञान सिंह शाक्य, धीरज अग्रवाल, अमित जैन, विष्णु, प्राची भटनागर, श्रीमती मंजू ने रक्तदान किया। एसडीएम संगमलाल यादव ने शिविर में आकर रक्तदानदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

Read More »

साहित्यकार महातम मिश्र के सम्मान में काव्य संध्या

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा साहित्यकार महातम मिश्र (वैज्ञानिक, भारत सरकार) के सम्मान में एक शानदार काव्य संध्या का आयोजन रविवार दोपहर 2ः30 बजे से पी.के.रोड, रेलवे अधिकारी क्लब नई दिल्ली-1 में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विनोद सिंह (विभागाध्यक्ष मूर्ती कला विभाग बीएचयू) रहे एवं अध्यक्षता बी एल गौड़ (गौड़ संस के मालिक एवं वरिष्ठ साहित्यकार) ने की विशिष्ट अतिथि डा0 ओमप्रकाश प्रजापति, प्रमुख सम्पादक ट्रू मीडिया रहे। सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के समुख दीप प्रज्वलित करने के उपरांत डॉ पुष्पा जोशी जी ने अपने मधुर कंठ से माँ वीणा पाणी की वंदना की, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय एवं महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

Read More »