Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

एनटीपीसी ऊंचाहार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में राजभाषा हीरक जयंती व हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके कवि सम्मेलन की अलख जगाई गई। श्रृंगार की कवयित्री मनु वैशाली की काव्य की धारा जब प्रवाहित हुई तो श्रोताओं के अथाह सागर में कविता का मर्म इस तरह हिलोरे लेता नज़र आया मानो एनटीपीसी की यह शाम केवल और केवल कविता के नाम के रूप में स्थापित हो गई हो।

Read More »

आरेडिका में सजा माँ दुर्गा का दरबार महिलाओं ने किया डाण्डिया

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के आवासीय परिसर में दिनांक 03.10.2024 से 12.10.2024 तक नवरात्रों के अवसर पर दुर्गा पूजा का उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। आरेडिका में यह छठी माँ दुर्गा पूजा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करके कारखाने के विकास एवं कॉलोनी में शान्ति के लिए मंगलकामना की। इस अवसर पर माँ दुर्गा पूजा समिति के द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताओं जैसे- डाण्डिया नृृत्य, ढांक बंगाली नृत्य, रंगोली, पेन्टिग, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता बाल नृत्य, महिला नृत्य का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया, एक ओर किसी ने नृत्य कला के माध्यम से दर्शकों को मोहित किया। वहीं दूसरी ओर रंगोली एवं पेन्टिग में भी बच्चों ने अपनी कल्पनाओं में रंग भर कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।

Read More »

एसएसपी ने आईवी प्रीमियम लींग का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आईवी प्रीमियम लीग का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छह टीमों ने भाग लिया।
आईवी प्रीमियम लीग का शुभारंभ एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फीता काट कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीदेवी एवं प्रधानाचार्या डा.नंदिनी यादव ने एसएसपी सौरभ दीक्षित का शाल उड़कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रथम मैच आईवी राइडर्स एवं आईवी टाइटंस के मध्य खेला गया। जिसमें आईवी टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 10 ओवर में आईवी राइडर्स की टीम ने 9 विकेट खोकर 72 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस की टीम ने मात्र 6 ओवर में 6 विकेट से शानदार जीत प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफोलमोला प्रदर्शन के लिए मयंक राठौड़ को दिया गया।

Read More »

शबरी की नवादा भक्ति से भगवान हुए प्रसन्न, किया उद्वार

फिरोजाबाद। सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलोनी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में भगवान राम सीता के स्वरूप की आरती बीएसए आशीष कुमार पांडे ने उतारकर शुभारम्भ किया।
भगवान राम सीता की खोज करते-करते शबरी के आश्रम में पहुंचते है। शबरी भगवान राम को बेर खिलाती है। शबरी की नवादा भक्ति से प्रसन्न होकर उनका उद्वार करते है। राम सीता की खोज में घूमते घूमते किष्किंधा पर्वत पर पहुंचते है, जहां उनकी मुलाकात हनुमान जी से होती है। हनुमान जी राम और लक्ष्मण को लेकर सुग्रीव के पास जाते हैं। सुग्रीव से राम और लक्ष्मण की मित्रता होती है। राम बताते हैं कि मेरी पत्नी सीता को लंका का राजा रावण हरण कर ले गया है। हनुमान जी राम को कुछ आभूषण दिखाते हैं। जिसे राम पहचान लेते हैं कि यह सीता के हैं। सुग्रीव की मित्रता के बाद सुग्रीव बताता है हम दो भाई हैं। मेरा बड़ा भाई बालि मेरी पत्नी तारा को अपने पास रख लिया है। वह बहुत ही बलशाली है राम ने कहा में अन्याय के खिलाफ बाली का वध करूंगा।

Read More »

खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट से पूर्व सचिव को किया जा चुका है निष्कासित-संजय दत्त

फिरोजाबाद। पूर्व सचिव धीरज अग्रवाल द्वारा खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर विभिन्न आरोप लगाए जाने के बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियो ंने खाटू श्याम मंदिर परिसर पर मीडिया के समक्ष अपनी बात रखकर उनके सभी आरोप को निराधार बताया।
खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष संजय दत्त डॉलर, उपाध्यक्ष आशीष नागर, कोषाध्यक्ष गोपाल उपाध्याय ने कहा कि पूर्व सचिव धीरज अग्रवाल द्वारा विभिन्न फेस बुक पेजों एवं ग्रुपों पर निरंतर न्यास विरोधी गतिवधियां एवं पदाधिकारियों पर निराधार, गंभीर आरोप लगाए गए है। जिससे न्यास और पदाधिकारियों की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सचिव धीरज अग्रवाल को संस्था विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर सभी पदाधिकारियों एवं संरक्षक मंडल की सहमति पर दो अक्टूबर को बैठक में निष्कासित किया जा चुका है। उनके द्वारा जो भी आरोप लगाए गए, वह सभी निराधार है।

Read More »

सीएम योगी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को मिली सहायता राशि की चेक और भूमि आवंटन का पत्र

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। बीते दिन अमेठी हत्याकांड में मृतक के शवों का अंतिम संस्कार हो जाने के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों को ऊंचाहार विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भेंट कराई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 24 घंटे भी नहीं बीते कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को सहायता राशि मिल गई।
बता दें कि सीएम का निर्देश मिलते ही अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के सुविधा और सहायता दोनों उपलब्ध करा दी। जिसके बाद आज ऊंचाहार विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुदामापुर के दलित परिवार में चार हत्याओं के पीड़ित शिक्षक परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहायता राशि प्रदान करने पहुंचे।

Read More »

सफाईकर्मियों का पैर धोकर एवं शॉल उढ़ाकर किया अभिनंदन व स्वागत

फिरोजाबाद। तदर्थ प्रशासनिक सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों व समाजसेवियों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिप्रेरणा से मेले में स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ प्रमुख उघोगपति प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया। समिति के सदस्यों द्वार मेले की साफ सफाई व्यवस्था में लगे हुऐ सभी 30 सफाईकर्मियों का थाली में अपने हाथों से पैर धोकर आर्शीवाद लिया। साथ ही माला पहनाकर, शॉल उढ़ाकर एवं पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान व स्वागत किया।
इस अवसर पर रामखिलाड़ी वाल्मीकि पूर्व पार्षद ने कहा कि आज रामलीला मैदान में तदर्थ प्रशासनिक नातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के सभी प्रबन्ध समिति व समाजसेवियों द्वारा मेले में लगे सभी सफाईकर्मियों व स्वच्छताग्रहियो के पैर धोकर उनकी चरण वंदना करके उनका स्वागत व अभिनन्दन कर, उन्हें सम्मानित करते हुए सामाजिक सौहार्द बनाने की दिशा में एक उम्दा कदम उठाया है।

Read More »

रामलीला में सीता हरण की लीला को देखने उमड़ा जनसैलाब

फिरोजाबाद। तदर्थ प्रशासनिक सनातन धर्म रामलीला महोत्सव में रावण की आज्ञा से मारीच का स्वर्ण मृग बनना, राम के द्वारा मारीच वध करना, सीता हरण, जटायु मोक्ष आदि की लीला का मंचन किया।
शनिवार को जैसे ही रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम का डोला पहुंचता है, वैसे ही रामलीला का मंचन शुरू हो जाता हैं। शुपर्णखां खरदूषण के वध के बाद रावण के पास पहुंचती है, तो कहती है वन में दो सुंदर राजकुमार आएं है। उनके साथ एक सुंदर स्त्री है। मैंने आपके लिए विवाह का प्रस्ताव रखा था। तो उन्होंने मेरे नाक, कान काट दिए और खरदूषण का वध कर दिया। रावण अपनी बहन शुपर्णखां का बदला लेने के लिए मामा मारीच को भेजता है। मामा मारीच स्वर्ण हिरन बन कर उनकी कुटिया के पास चक्कर काटने लगता है। जिससे स्वर्ण हिरन को देख सीता को मोहित हो जाती है। सीता राम से स्वर्ण हिरन को लाने को कहती है, राम सीता के कहने पर स्वर्ण हिरन का शिकार के लिए चल देते है, तभी कुछ दूर पहुंचने पर राम स्वर्ण हिरन पर अपना वाण छोड़ते हुए तो, वह लक्ष्मण-लक्ष्मण कहकर चिल्लाने लगता है। सीता लक्ष्मण से कहती है कि तुम्हारे भाई मुसीबत में है, तुम जाकर देखों।

Read More »

एसडीएम ने क्रैकर्स की दुकानों का किया निरीक्षण, देखे अभिलेख

फिरोजाबाद। शनिवार को एसडीएम सदर ने नगर मजिस्ट्रेट के संग रामनगर स्थित एक पटाखा की दुकान का औचक निरीक्षण कर, अभिलेखों को चैक किया।
एसडीएम कृति राज ने सीओ चंचल त्यागी, नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार के साथ थाना लाइनपार क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर स्थित अमन क्रैकर्स की दुकान का निरीक्षण कर आवश्यक अभिलेश चैक किये। इस दौरान उन्होंने गोदाम में जाकर भी स्टॉक चैक किया। साथ ही कहा कि अग्निशमन सभी उपकरण दुरूस्त रखने के साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान फायर बिग्रेट पुलिस बल के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Read More »

राम बारात में गूंजे जयश्रीराम के जयकारे

शिकोहाबाद। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात शुक्रवार देर रात आठ बजे पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता हरिओम यादव ने गणेश पूजन एवं फीता काट कर किया। इसके बाद समाजसेवी एवं ब्राह्मण समाज शिकोहाबाद के अध्यक्ष विपिन गर्ग ने नारियल फोड़ कर झांकियों को रवाना किया। इस अवसर पर श्रीराम मंचन समिति के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी, सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
शुक्रवार को मंचन कमेटी अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में राम बरात निकाली गई। रामबरात को एतिहासिक बनाने के लिए इस बार मंचन कमेटी द्वारा छह दर्जन से अधिक झांकियों को शामिल किया गया। लगभग एक किलो मीटर क्षेत्र में झांकियों की कतारें लगी हुई थीं।

Read More »