Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाईकर्मियों का पैर धोकर एवं शॉल उढ़ाकर किया अभिनंदन व स्वागत

सफाईकर्मियों का पैर धोकर एवं शॉल उढ़ाकर किया अभिनंदन व स्वागत

फिरोजाबाद। तदर्थ प्रशासनिक सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों व समाजसेवियों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिप्रेरणा से मेले में स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ प्रमुख उघोगपति प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया। समिति के सदस्यों द्वार मेले की साफ सफाई व्यवस्था में लगे हुऐ सभी 30 सफाईकर्मियों का थाली में अपने हाथों से पैर धोकर आर्शीवाद लिया। साथ ही माला पहनाकर, शॉल उढ़ाकर एवं पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान व स्वागत किया।
इस अवसर पर रामखिलाड़ी वाल्मीकि पूर्व पार्षद ने कहा कि आज रामलीला मैदान में तदर्थ प्रशासनिक नातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के सभी प्रबन्ध समिति व समाजसेवियों द्वारा मेले में लगे सभी सफाईकर्मियों व स्वच्छताग्रहियो के पैर धोकर उनकी चरण वंदना करके उनका स्वागत व अभिनन्दन कर, उन्हें सम्मानित करते हुए सामाजिक सौहार्द बनाने की दिशा में एक उम्दा कदम उठाया है। सफाईकर्मियों का अभिनंदन अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय दृश्य है, जो आज तक के इतिहास में ऐसा कार्य कभी भी रामलीला महोत्सव में नहीं देखा गया है। समाज में ऊँच नीच के भाव को मिटाकर सामाजिक समरसता के प्रति समर्पण का भाव प्रलक्षित करता है। इस दौरान रामलीला समिति के सदस्य व प्रमुख समाजसेवी नीतेश अग्रवाल, डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर, हरिओम वर्मा पूर्व पार्षद, पीके पाराशर, अनूप झा, विजय कुशवाह, रामनरेश कटारा, मेला संयोजक डॉ मंयक भटनागर, श्याम सिंह यादव उपसभापति, प्रमोद राजौरिया पार्षद, आशीष दिवाकर पार्षद, पूनम शर्मा पार्षद पार्षद, मुकुल दिवाकर, मनोज ताऊ, राजेश झा रामबारात संयोजक, राहुल गुप्ता पालू, गुड्डू मिश्रा, आनन्द गुप्ता, रोहित चौहान, सोवरन सिंह दिवाकर, मनोज वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।