पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। बीते दिन अमेठी हत्याकांड में मृतक के शवों का अंतिम संस्कार हो जाने के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों को ऊंचाहार विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भेंट कराई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 24 घंटे भी नहीं बीते कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को सहायता राशि मिल गई।
बता दें कि सीएम का निर्देश मिलते ही अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के सुविधा और सहायता दोनों उपलब्ध करा दी। जिसके बाद आज ऊंचाहार विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुदामापुर के दलित परिवार में चार हत्याओं के पीड़ित शिक्षक परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहायता राशि प्रदान करने पहुंचे। पीड़ित शिक्षक परिवार को विधायक ने 38 लाख की चेक, पांच बीघा भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र सौंपा। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि आज हमारे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास, अंत्योदय कार्ड, आयुष्मान कार्ड व ने महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की गई है। यह परिजनों को एक छोटा सा सहयोग और परिजनों के इस असीम दुख में मुझे साथ खड़े होने का अवसर मिला। इस दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण और ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » सीएम योगी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को मिली सहायता राशि की चेक और भूमि आवंटन का पत्र