Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बल्देव छठ पर दाऊजी मंदिर पर सजा भव्य फूल बंगला

2017.08.28. 02 ssp news⇒सुबह से देर सायं तक लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
⇒56 भोग प्रसाद संग बांटा गया पूड़ी-अन्नकूट का प्रसाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बल्देव छठ के शुभ अवसर पर बड़ा बाजार शिकोहाबाद स्थित दाऊजी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिसमें सबसे पहले दाऊजी महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया गया। उसके बाद 56 छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया तथा पूड़ी तथा अन्नकूट की सब्जी का वितरण किया गया।
इस भव्य आयोजन के दौरान शिकोहाबाद की रास मण्डली द्वारा भगवान शिव की कथा तथा कृष्ण सुदामा प्रसंग तथा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया।

Read More »

सिक्का बंद होने की अफवाह से परेशान हो रहे दुकानदार

टूंडला, जन सामना संवाददाता। एक का छोटा सिक्का बाजार में बंद होने की अफवाह से दुकानदार परेशान हैं। सिक्का न लेने पर आए दिन मारपीट और झगडे हो रहे हैं। प्रशासन ने सिक्का चलन में होने की बात कही है। साथ ही सिक्का न लेने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही है।
एक के छोटे सिक्के चलन से बाहर किए जाने की अफवाह को लेकर आए दिन दुकानदार और ग्राहकों में मारपीट की नौबत आम बात हो गई है। सबसे अधिक परेशानी छोटे दुकानदारों को हो रही है। सिक्के को लेकर आॅटो चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

Read More »

तटबन्धों पर कराये गये कार्यों की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी जांच भी कराई जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व वसूली स्थगित किये जाने के निर्णय से पारदर्शिता के साथ लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को खाद्यान्न बैग उपलब्ध कराने में कोई कोर-कसर न छोड़ी जाये। उन्होंने कहा कि अभी तक 80 करोड़ रूपये का खाद्यान्न बैग वितरित हो जाने के उपरान्त भी निरन्तर प्रभावित लोगों को खाद्यान्न बैग पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाये ताकि कोई भी प्रभावित व्यक्ति भूखा न रहने पाये। उन्होंने पशुओं को भी पर्याप्त चारा एवं पशु टीकाकरण तथा आवश्यकतानुसार दवायें उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय एवं उसके पश्चात् फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिये राहत शिविरों के साथ-साथ सीएचसी पीएचसी में आवश्यक प्रचुर मात्रा में दवायें उपलब्ध करानी चाहिए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागर में बाढ़

Read More »

तालाब पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने कराया ध्वस्त

⇒तहसील प्रशासन ने तालाब को कराया कब्जा मुक्त
⇒अवैध रूप से बने चार मकानों पर चला बुल्डोजर
टूंडला, जन सामना संवाददाता। कई वर्ष तक तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर लोग मकान बनाकर रहते रहे। प्रशासन चुप्पी साधे बैठा रहा लेकिन जैसे ही गांव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ के लिए चयनित किया गया। वैसे ही तालाब पर हो रहे अतिक्रमण पर बुल्डोजर चल गया। तालाब को अतिक्रमण म ुक्त कराकर प्रशासनिक अधिकारी फूले नहीं समा रहे हैं।
तहसील क्षेत्र के गांव उलाऊ में बने तालाब की जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था। कई बार शिकायत के बाद भी तालाब को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका था। कब्जा करने वाले ग्रामीणों ने तालाब की जमीन पर मकान भी खडे कर लिए।

Read More »

सावधानी रखकर स्वाईन लू से बचा जा सकता है -सीएमओ

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगतकराया है की सीजनल इंलूएंजा रोग -ए-एच1एन1 (स्वाइन लू) का इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मुत उपलब्ध है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि इसके लिए टोल फ्री नं. 18001805145 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सावधानी बरतें जिससे इस रोग से बचा जा सकता है। खांसी जुकाम के साथ बुखार है तो वह सार्वजानिक स्थानों पर ना जाएँ। छिकते समय कपड़े या रुमाल से मुंह को ढके।

Read More »

प्राथमिक विद्यालयोें में स्वच्छ पेयजल एवं पंखे की सुविधा सुनिश्चित कराई जायेः राजीव कुमार

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ब्लाॅक के मुख्य बाजारों में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्र की स्थापना पं0 दीन दयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत कराई जायेगी। आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य बाजारों में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में 03 हजार लाख रूपये की व्यवस्था की जायेगी। लगभग 14 हजार 500 सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्र के क्रय हेतु नियमानुसार ई-टेण्डरिंग की कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयोें में स्वच्छ पेयजल एवं पंखे की सुविधा की योजना का क्रियान्वयन भी प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये।

Read More »

’वक्त की आवाज ने मनाई पांचवी वर्षगांठ’

2017.08.28 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। सामुदायिक वक्त की आवाज के 5 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ग्राम नरसूझा में समुदाय के साथ मिलकर अपनी वर्षगाँठ मनाई। क्षेत्रीय विधायिका प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने सामुदायिक रेडियो के महत्व के बारे में बताया कि जमीनी स्तर पर वक्त की आवाज काम कर रहा है। लोग स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक बुराइयों और मनोरंजन के कार्यक्रम को बड़े चाव के साथ सुनते है। एसडीएम राजीव पांडे ने वक्त की आवाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी तरह सरकारी योजनाओं और सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करते रहे। अग्निशमन अधिकारी शिवदरस ने बताया वक्त की आवाज के साथ गर्मियों के दिनों में फसलों में आगजनी की घटनाओं में होने वाली लापरवाहियों के बारे में समुदाय को जानकारी दी जिससे बहुत सारी घटनाओं को आसानी से रोकना सम्भव हो सका था। 

Read More »

त्योहारों में खलल डालने वालो से सख्ती से निपटेगी पुलिस

2017.08.28. 01 ssp newsकानपुर, जन सामना ब्यूरो। एस पी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आगामी त्योहारों पर शांति भंग कर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने शांति समिति के लोगों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। साउथ सिटी की बिगड़ैल यातायात व्यवस्था जल्द ही दुरूस्त की जाएगी।
थाना गोविन्द नगर परिसर में रविवार की शाम आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन एवं बकरीद लगभग पास – पास ही है अतः दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे के त्योहार में सहयोग कर कौमी एकता की मिसाल पेश करे। उन्होंने हिदायत दी कि गणेश विसर्जन के समय कुछ शरारती तत्व नशे में धुत होकर अराजकता फैलाने का कार्य करते हैं ऐसे लोगों को विसर्जन जुलूस से दूर कर दे अन्यथा पुलिस को सूचना दे ताकि विसर्जन के समय कोई समस्या व विवधान न पडे। पीस कमेटी के लोगों ने साउथ सिटी में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या भी पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष रखी।

Read More »

जूनियर हाईस्कूल की मान्यता से इंटर तक की कक्षाएं चलाने का आरोप

औरैया, रमाकान्त गुप्ता। नगर के मुहाल नरायनपुर में संचालित सुखवासी लाल इंटर कालेज के प्रबन्ध निदेशक किशनपाल ने अपने विद्यालय के समीप संचालित दो विद्यालयो महेशानांद जूनियर हाईस्कूल व बौद्ध विद्यामंदिर के संचालकों पर आरोप लगाया है कि इन दोनों विद्यालयो के संचालक जूनियर हाईस्कूल की मान्यता से 9, 10, 11, 12 तक की कक्षा का संचालन कर रहे है।
प्रबन्ध निदेशक किशनपाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उनके विद्यालय के समीप संचालित महेशानंद जूनियर हाईस्कूल को केवल जूनियर हाईस्कूल तक की मान्यता शासन से प्राप्त है परन्तु विद्यालय संचालक नियमो को ताक पर रखकर जूनियर की मान्यता 12 तक की कक्षाओ का संचालन करवा रहा है।
यही आलम बौद्ध विद्यामंदिर का भी है इस विद्यालय को भी शासन स्तर से केवल जूनियर हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त है परंतु नियमों की अनदेखी कर इस विद्यालय का संचालक भी 9 और 10 तक की कक्षाएं निडर होकर संचालित करवा रहे है।

Read More »

काँग्रेस कमेटी द्वारा धूम धाम से इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम

2017.08.27 07 ravijansaamnaविभिन्न तरह के कार्यक्रमो का आयोजन करेगी कांग्रेस
कानपुर नगर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमन्त्री स्व० इन्दिरा गान्धी का जन्म शताब्दी वर्ष धूम धाम से मनाया जा रहा है उसी क्रम में आज रविवार को वार्ड 74 रविदासपुरम में व वार्ड 73 बर्रा पश्चिम में ध्वज वन्दन कर इन्दिरा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आए कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व सोशल मीडिया के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव ने कहा की भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी ने हिन्दुस्तान को दुनिया में एक अलग स्थान दिलाया चीन और पाकिस्तान को सबक 

Read More »