Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 492)

Jan Saamna Office

पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट एवं मोटिवेशनल सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। आस्था इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज टिघरा, चौबेपुर, कानपुर नगर में पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट एवं मोटिवेशनल सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व मोटिवेशनल स्पीकर दीप अरोड़ा (मोटिवेशनल स्पीकर) एवं संस्थापक डॉ0 एस. एन. श्रीवास्तव, डॉ0 निशा श्रीवास्तव, डॉ0 प्रशांत श्रीवास्तव एवं डॉ० शिप्रा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलन के साथ मोटिवेशनल सेमिनार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दीप अरोड़ा ने कहा कि कार्पोरेट जगत में बढ रही चुनौतियो के कारण पर्सनालिटी का खास प्रभाव देखा जा रहा है। इसमें सुधारों की अपार संभावनाएं नजर आ रही है दीप अरोड़ा जी ने कहा कि किसी की भी तरक्की में पर्सनालिटी के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। इंसान का व्यक्तित्व ही समाज मे उसकी मौजूदगी का एहसास कराता है और इन तत्वों को अपनाकर व्यक्ति अपनी पर्सनालिटी को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत ही नहीं कर सकता अपितु अपने व्यक्तित्व मे अनेक गुणों को शामिल भी कर सकता है, जो भविष्य में उसकी सफलता का कारण बन सकते है।

Read More »

इटावा योगा एसोसिएशन ने अपने विजयी छात्रों को किया सम्मानित

इटावा, जन सामना ब्यूरो। इटावा योगा एसोसिएशन के तत्वाधान में विगत दिनों जनपद कन्नौज में आयोजित जूनियर और सीनियर वर्ग की जोनल योगा प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें इटावा जनपद से 26 बच्चों ने अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतिभाग कर मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।
इस मंडल स्तरीय योगा प्रतियोगिता में 8 वर्ष से लेकर 35 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे जनपद इटावा के ऑक्सफोर्ड जूनियर हाई स्कूल एवं आर के योगा प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला योगा एसोसिएशन, कन्नौज द्वारा आयोजित द्वितीय सेंट्रल जोन योग स्टेट प्रतियोगिता में द्वितीय सेंट्रल जोन योगा स्टेट चैंपियनशिप 2019 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

Read More »

मैथा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील मैथा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि अब सभी विभागों के अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्ता परक व समय से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आईजीआरएस पोर्टल को खोल कर देख ले अगर कहीं कोई शिकायत लंबित है तो उसे निस्ताण कर ले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंगके द्वारा आईजीआरएस की समीक्षा की गयी थी जिसमें जो विभाग डिफाल्टर की श्रेणी में पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में जो सन्दर्भ आते है उन्हें गुणवत्तापूर्वक ढंग से निस्तारण समय से करे। उन्होने कहा कि सांसद की अध्यक्षता में 12 सितंबर को कलेक्ट्रेट में बैठक की जायेगी। उन्होंने सभी संबंधित विभगाों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कल शाम तक जिन विभागों की रिपोर्ट सीडीओ कार्यालय में नही पहुंची है वह दे दे तथा बैठक में पूरी तैयारी के साथ आयें।

Read More »

कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की बैठक 4 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिनांक 4 सितंबर 2019 को आयोजित किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे। यह जानकारी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने दी है।

Read More »

सीज मौरम की नीलामी 9 सितंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत ग्राम डिलौलिया बांगर, चैरा, बील्हापुर, भोगनीपुर आदि स्थानों पर अवैध रूप से भण्डारित मौरम को खान निरीक्षक द्वारा सीज किया गया था।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी खनन पंकज वर्मा ने बताया कि मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कानपुर देहात द्वारा उक्त मौरम को नीलामी हेतु आदेशित किया गया है तत्क्रम क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नीलामी हेतु उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, खान निरीक्षक को समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मौरम को नीलामी करने हेतु दिनांक 9 सितंबर 2019 को तहसील भोगनीपुर के सभाकक्ष पुखरायां में समय 1 बजे होगी। उन्होंने शर्ते बताते हुए भण्डारित उप खनिज मौरम को निर्धारित अवधि में हटाने के लिए नीलामी स्वीकृति की अवधि अथवा खनिज की मात्रा, जो पहले समाप्त हो, तक के लिए वैध मानी जायेगी।

Read More »

गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष 4 सितंबर को जनपद में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष जसवन्त सिंह उर्फ अतुल सिंह 4 सितंबर को 11 बजे सर्किट हाउस माती में सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता, जनपद की पंजीकृत गोाालाओं/गो संरक्षण केन्द्रों का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण करेंगे तथा 16 बजे कलेक्ट्रेट सभागार माती में गो संरक्षण एवं अनुरक्षण समिति के अधिकारियों/पदाधिकारियों के साथ गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन विषयक पर बैठक की आयेगी। यह जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) कृते जिलाधिकारी ने दी है।

Read More »

नेवल वॉर कॉलेज, गोवा में नौसेना हाई कमान पाठ्यक्रम-32 का उद्घाटन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल अरुण प्रकाश, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीर चक्र, वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने आज नेवल वॉर कॉलेज, गोवा में 32वें नौसेना हाई कमान पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।
नेवल वॉर कॉलेज भारतीय नौसेना का प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है और भारतीय सशस्त्र बलों के तीन वॉर कॉलेजों में शामिल है। नौसेना हाई कमान पाठ्यक्रम इस संस्थान का प्रमुख पाठ्यक्रम है, जो 37 सप्ताह से अधिक समय तक चलता है। इस पाठ्यक्रम में कुल 31 अधिकारी हिस्सा लेंगे। अंतर-सेवा एकीकरण के उद्देश्य के मद्देनजर इस पाठ्यक्रम में सेना से पांच कर्नल, नौसेना से 19 कैप्टन, वायुसेना से पांच ग्रुप कैप्टन और भारतीय तटरक्षक से दो कमांडेंट इस प्रतिष्ठित पाठ्यक्रम में शामिल होंगे।

Read More »

मंत्रिमंडल ने सरकार द्वारा आईडीबीआई बैंक में पूंजी प्रदान करने की मंजूरी दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने आज सरकार द्वारा आईडीबीआई बैंक में 4,557 करोड़ रुपये की पूंजी प्रदान करने की मंजूरी दे दी है।
इससे आईडीबीआई बैंक के कारोबार की प्रक्रिया पूरी करने में मदद मिलेगी और यह मुनाफा कमाने तथा सामान्‍य रूप से ऋण देने में समर्थ हो जाएगा और सरकार के पास सही समय पर अपने निवेश की वसूली करने का विकल्‍प उपलब्‍ध होगा।
आईडीबीआई बैंक को अपने बही-खाते से निपटने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एकबारगी पूंजी निवेश की जरूरत है। इसने जून 2018 के 18.8 प्रतिशत एनपीए को जून 2019 में 8 प्रतिशत तक घटाने में महत्‍वपूर्ण सफलता प्राप्‍त की है। इसके शेयरधारकों से इसके लिए पूंजी प्राप्‍त की जाएगी। एलआईसी 51 प्रतिशत के स्‍तर पर है और इसे बीमा नियामक द्वारा उच्‍चतर स्‍तर तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई है। आवश्‍यक 9,300 करोड़ रुपये में से, एलआईसी 51 प्रतिशत धनराशि (4,743 करोड़ रुपये) देगा। शेष 49 प्रतिशत धनराशि (4,557 करोड़ रुपये) एकबारगी आधार पर अपने शेयर के रूप में सरकार की ओर से दिए जाने का प्रस्‍ताव है।

Read More »

ससुर खदेरी नदी पर बना पुल जर्जर

प्रयागराज से मुख्यालय को जोड़ने वाली ससुर खदेरी नदी की पुलिया जर्जर
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी मखाऊपुर ससुर खदेरी नदी पर बनी पुलिया काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है इसी पुलिया से हजारों गाड़ियां इस पर से रोज गुजरती हैं। यह पुलिया कौशांबी को प्रयागराज से जोड़ती है यही नही इस पर से बालू लदे भारी वाहन भी लगातार दिन भर गुजरते रहते है।
योगी सरकार गढामुक्त सड़क की बात करती है और यहां उनके मातहतो को पुल और पुलिया के जर्जर होने के बाद सरिया सिमेंट उखड़ने के बावजूद भी खामियां नजर नहीं आ रही है।
किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है ससुर खदेरी नदी पर बनी पुलिया। उस पुलिया में लगी गिट्टी मसाले उखड़ गई हैं। उसमें से लोहे की सरिया बाहर निकली हुई हैं कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा सेतु निगम या पीडब्ल्यूडी विभाग यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बडा हादसा हो सकता है।

Read More »

92.7 बिग एफएम के बिग जूनियर चैम्प का रंगारंग फाइनल संपन्न

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। 92.7 बिग एफएम द्वारा कानपुर से आने वाले 7 से 15 वर्ष तक के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए आयोजित, बिग जूनियर चैम्प प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले, पिछले दिनों धूमधाम से संपन्न हुआ। इसके लिए 25 अगस्त को आयोजित हुई ऑडिशन प्रक्रिया में लगभग 650 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान बच्चों ने चार अलग-अलग शैलियों, (सिंगिंग, डांसिंग एक्टिंग और मॉडलिंग) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऑडिशन प्रकिया से चयनित बच्चों को फाइनल के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यकम का संचालन आर जे शिव ने किया, वहीं उनके सहयोगी के रूप में निलाशी भी मौजूद रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर की महापौर, प्रमिला पांडेय जी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

Read More »