Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नागपंचमी के अवसर पर नागों को पिलाया दूध

नागपंचमी के अवसर पर नागों को पिलाया दूध

2017.07.28. 4 ssp nagpujaकानपुर, श्यामू वर्मा। नागपंचमी के अवसर पर शहर भर के मंदिरों में नागों को दूध पिलाने वाले लोगों की कतारें लगीं रहीं। सुबह से ही लोगों ने शिव मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन कर नागों को दूध पिलाया और मनोकामनाएं मांगी। परमट स्थित आनन्देश्वर मंदिर, फूलबाग स्थित खेरेपति मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, बर्रा के नागेश्वर मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन कर बेलपत्र आदि से पूजन अर्चन किया। वहीं बच्चों ने पतंग उड़ाकर खूब आनन्द लिया। इस मौके पर बच्चे ही नहीं बल्कि उनके मम्मी-पापा भी पतंग उड़ाने में मसगूल दिखे।