Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK

JAN SAAMNA DESK

उपेक्षा का शिकार है ऊंचाहार, फिर अपेक्षा क्यों रखते हैं जनप्रतिनिधि ?

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। उत्तर प्रदेश का वीवीआईपी जिला कहा जाने वाला रायबरेली आज भी अपने विकसित होने की बाट जोह रहा है। यहां चाहे जिस किसी भी पार्टी की सत्ता रही हो सभी ने किसी न किसी कदम पर सबने इसकी उपेक्षा ही की है।
आज हम बात करते हैं प्रदेश में वीवीआईपी जिला कहे जाने रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र की। जहां करीब 40 वर्षों से दीपक तले अंधेरा की कहावत यथार्थ देखने को मिल रही है। यहां का विकास कागजों में और चित्रों में ही देखने को मिल सकता है। जमीनी स्तर पर विकास देखा जाए तो उसके सारे दावे खोखले नजर आते हैं। जिले के अंदर आने वाले बड़े बड़े नेता और जनप्रतिनिधियों ने भी ऊंचाहार की उपेक्षा की है, हालांकि आज तक हुआ विकास भी उन्होंने ही किया है। चुनाव आने पर वोट की लालच में प्रत्याशी बड़े-बड़े वादे तो करते हैं और चुनाव समाप्त होने के बाद बैरंग लौट जाते हैं और फिर दोबारा नजर नहीं आते।
कुछ महीने पूर्व जिले के एक बड़े नेता ने यहां पदयात्रा भी शुरू की और इस पदयात्रा के दौरान उन्हें कई सैकड़ो प्रार्थना पत्र भी मिले लेकिन उनमें से कितने का निस्तारण हुआ, यह आज तक पता नहीं चल सका। पत्रों के निस्तारण की बात छोड़ दी जाए तो, जो सामाजिक समस्याएं देखने को मिल रही हैं उस पर भी नेता संज्ञान नहीं लेते।

Read More »

सपा प्रत्याशी ने अधिवक्ताओं से बाबा साहब के संविधान बचाने की अपील

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव ने लोकसभा फिरोजाबाद की विधानसभा शिकोहाबाद में दीवानी परिसर में जनसंपर्क कर अधिवक्तओं, मुंशी आदि से वोट देने की अपील की। उन्होंने हाथ जोड़कर बाबा साहब के संविधान को बचाने की गुहार लगाई। सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने कहा कि आप कानून के सदस्य है। आपकों अच्छी तरह समझ में आ रहा होगा, कि भाजपा सरकार देश के संविधान को ताक पर रखकर तानाशाही से कानून को अनदेखा कर देश के माहौल को बिगाड़ने का काम कर रही हैं। किसान आंदोलन में किसानों पर रबड की गोलियां और आंसू गैस चलायी जा रही है। हमारे ओलपिंक पहलवानों को एक बलात्कारी के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पीटा गया। विपक्षी नेता अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को बिना किसी सबूत के जेल में डाल दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के जजों पर दबाब बनाने की कोशिश कर रहे।

Read More »

महिला सम्मेलन में तीसरी बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ठा. विश्वदीप सिंह के समर्थन में महिला सम्मेलन क्षत्रिय धर्मशाला सिरसागंज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने मातृशक्ति को तीसरी बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने सभी बहनों से भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह को फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के हर बूथ से विजयी बनाने के लिए आह्वान किया। साथ ही महिला सम्मेलन में लाभार्थी महिला बहनों से सार्थक चर्चा की और सभी बहनों ने एक स्वर में मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया।

Read More »

लोकसभा क्षेत्र के शक्तिकेंद्र के पन्ना प्रमुख सक्रिय रहकर कार्ययोजना पर करें अमलः धर्मपाल सिंह

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की संगठनात्मक बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने लोकसभा क्षेत्र के शक्तिकेंद्र के पन्ना प्रमुखों को सक्रिय रहकर कार्ययोजना पर अमल करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पुनः कमल खिले। इसके लिए कार्यकर्ताओ को अपने-अपने बूथों पर सक्रिय रहकर कार्ययोजना तैयार करें, ताकि बूथ जीता चुनाव जीता जा सके। साथ ही सभी भाजपा पदाधिकारियों को आगामी सात मई को अधिक मतदान हेतु एवं अबकी बार 400 पार के संकल्प पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

Read More »

बागपत लोकसभा चुनाव में 56.72 प्रतिशत हुआ मतदान

जन सामना संवाददाताः बागपत। बागपत लोकसभा चुनाव के लिए जिले में शुक्रवार को वोट डाले गए। सुबह के समय मतदान की चाल कुछ धीमी रही तो दोपहर में कुछ ब्रेक सा लगा। दोपहर बाद मतदान ने फिर गति पकड़ी। लोकसभा की जनपद में आने वाली तीनों विधान सभाओं को मिलाकर अंतिम समय तक 56.72 प्रतिशत मतदान हुआ। शुक्रवार सुबह 7 बजे मतदान की कार्यवाही शुरू हो गई थी और मतदान शुरू होते ही मतदान बूथों के बाहर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में इसके लिए 979 बूथ बनाए गए थे। प्रशासनिक अधिकारी लगातार मतदान बूथों का निरीक्षण करते रहे और पल-पल की जानकारी जुटाते रहे।

Read More »

आगरा कैंट और मथुरा जं0 पर शीतल जल सेवा की शुरुआत

मथुरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं जिला आयुक्त स्काउट आगरा मंडल व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनंद के निर्देशन में जल सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निःशुल्क जल सेवा शिविर का शुभारम्भ आगरा छावनी स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनंद के द्वारा एवं मथुरा में स्टेशन निदेशक एस के श्रीवास्तव द्वारा यात्रियों को जल पिला कर किया गया, जिसके तहत आगरा मंडल के स्काउट एवं गाइड्स 01 माह तक जल सेवा शिविर में यात्रियों को जल पिलायेंगे। भीषण गर्मी में रेल यात्रा करने के दौरान यात्रियों को सबसे ज्यादा जरूरत ठंडे पानी की होती है। जिसमें कि सामान्य एवं अन्य कोच में यात्रियों की इस जरूरत को ध्यान देते हुए उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, आगरा मंडल द्वारा आगरा छावनी एवं मथुरा जं स्टेशनों पर निशुल्क जल सेवा शुरू की है।

Read More »

सारी कोशिश के बावजूद केवल 49.49% ही मतदान

मथुरा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण के मतदान में मथुरा जनपद की लोकसभा सीट पर प्रशासन की सारी कोशिश के बावजूद केवल 49.49% ही मतदान हुआ। मतदान को शान्ति पूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन पूरी तरह सफल रहा। जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अध्ीाक्षक शैलेश कुमार पांडेय के साथ-साथ मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी एवं अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार ने जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया और मतदान की व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

Read More »

संसदीय (36) निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन की अधिसूचना जारी, आज 13 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर, 36 रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हर्षिता माथुर ने बताया है कि 36 रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। जिसके अनुसार 36 रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 26 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। नाम निर्देशन दाखिल करने की अन्तिम तिथि 03 मई 2024, नाम निर्देशन की जांच 04 मई 2024 एवं उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 06 मई 2024 निर्धारित है। 36 रायबरेली संसदीय क्षेत्र निर्वाचन का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली है। नामांकन दाखिल करने का समय 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे के मध्य रिटर्निंग ऑफिसर जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली या सिद्धार्थ चौधरी उप जिलाधिकारी ऊँचाहार/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 183-ऊँचाहार को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जा सकेंगे।

Read More »

रेलवे की नयी पहल, सुगमता की ओर बढ़ाए कदम

आगरा: श्याम बिहारी भार्गव। आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,आगरा अमित आनंद के निर्देशन में बौद्धिक दिव्यांग संस्थान (टीयर्स) शास्त्रीपुरम सिकंदरा में कैंप लगाकर करीब 150 छात्र-छात्रों को दिव्यांग रेलवे रियायत कार्ड बनवाकर उन्हें वितरित किये गये। पहले कार्ड बनवाने के लिए कार्यालय में बार -बार आना पड़ता था। यात्री सुविधा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है इसके साथ-साथ अमित आनंद ने प्राइमरी के बच्चों का कौशल विकास व फिजियोथैरेपी रूम की गतिविधियों को देखा एवम बच्चो द्वारा किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को प्रभावित किया। बौद्धिक दिव्यांग संस्थान (टीयर्स) शास्त्रीपुरम, सिकंदरा की निदेशक डॉ .रीता अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग रेलवे रियायत कार्ड बनवाकर बच्चों को स्कूल में वितरित किये गये यह रेलवे का एक दिव्यांगो के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। किराये में 75 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी व छात्र-छात्राओं का दिव्यांग रेलवे रियायत कार्ड बनने से उनको रेल यात्रा के दौरान परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।

Read More »

जन सूचना का अधिकार अधिनियम की उड़ाई जा रहीं है धज्जियां

महराजगंज, रायबरेली। नगर पंचायत के अधिकारियों ने जन सूचना के अधिकार का मजाक बनाकर रख दिया है। क्षेत्र के रहने वाले रिंकू जायसवाल का कहना है कि सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) इसलिए लागू किया कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता रहे। लोग सूचनाएं प्राप्त कर सकें ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे और अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो। लेकिन नगर पंचायत महराजगंज के अधिशासी अधिकारी ने इसका भी मखौल बनाकर रख दिया है। रिंकू ने बताया कि विगत करीब 3 माह से हमारे द्वारा जन सूचना मांगी जा रही है, लेकिन इन मामलों मे नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने ठान रखा है कि चाहे कुछ भी हो जाए आरटीआई के तहत कोई सूचना देनी ही नहीं है। जिससे तंग आकर रिंकू जायसवाल ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है, जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
सोचने वाली बात यह है कि जिला अधिकारी को इस मामले की जानकारी प्राप्त हो चुकी है फिर भी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निडर हैं।

Read More »