Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एकलव्य एकेडमी शिकोहाबाद ने पांच विकेट से जीता मैंच

एकलव्य एकेडमी शिकोहाबाद ने पांच विकेट से जीता मैंच

फिरोजाबाद। जिला वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं कैलाश अग्रवाल की स्मृति समर क्रिकेट लीग एस.आर. के कॉलेज के मैदान पर खेली जा रही है। बुधवार को समर क्रिक्रेट लींग में एकलव्य एकेडमी शिकोहाबाद और फिरोजाबाद एकेडमी के मध्य मैंच खेला गया। जिसमें फिरोजाबाद एकेडमी की टीम ने पहले खेलते हुए 118 रनों बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकलव्य एकेडमी शिकोहाबाद की टीम ने पांच विकेट खोकर 123 रन बनाए। इस प्रकार एकलव्य एकेडमी शिकोहाबाद ने पांच विकेट से मैंच जीत लिया। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला वेटरन्स के उपाध्यक्ष अतुल जैन द्वारा एकलव के मोहित यादव को प्रदान किया गया।