Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बालक का अपहरण कर मारपीट करने के बाद छोड़ कर अपहर्ता फरार

बालक का अपहरण कर मारपीट करने के बाद छोड़ कर अपहर्ता फरार

मीरजापुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के शिवपुर बाजार निवासी राज शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा उम्र 10 वर्ष अपने नानी के यहां भारतगंज जिला इलाहाबाद बचपन से ही पढ़ाई लिखाई कर रहता था। आज सुबह लगभग 7 बजे भारतगंज चैराहे से कुछ ही दूरी पर अज्ञात नकाबपोश अपहरणकर्ताओं ने लाल मारुति वैन से 10 वर्षीय बालक राज का अपहरण कर लिया। इसके बाद अष्टभुजा चैराहे समीप बालक के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर बालक को बेहोशी की हालत में फेंक फरार हो गए। परिवार वालों की माने तो अपहरणकर्ता चार से पांच की संख्या में थे। बालक के पैर और हाथ में गंभीर चोटे आई है। बालक के परिवार वालों ने इस मामले की लिखित जानकारी थाना विंध्याचल प्रभारी को दी लेकिन इस मामले में स्थानीय प्रशासन कारवाई के मामले में कतराती नजर आ रही है।