Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राधेश्याम वाष्र्णेय ‘हिमांशु’ का जोशीला स्वागत

राधेश्याम वाष्र्णेय ‘हिमांशु’ का जोशीला स्वागत

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। वाष्र्णेय पेंशनर्स समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष रमेश मधुर की अध्यक्षता में बी. एच. मिल रोड स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें बागला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पद पर बहाल हुये राधेश्याम वाष्र्णेय ‘हिमांशु’ का अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं फूलमालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया।
बैठक का संचालन करते हुये महामंत्री अशोक कुमार गुप्त ने कहा कि श्री हिमांशु को जिस षडयंत्र के तहत झूंठे आरोपों को लगाकर निलम्बित किया गया था उसमें उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा उन आरोपों को झूंठा पाया गया और उनका निलम्बन समाप्त कर उन्हें ससम्मान उनके पद पर बहाल किये जाने पर समिति को उनका स्वागत करने में अपार हर्ष हो रहा है।
अर्द्धवार्षिक बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार इस वर्ष हाईस्कूल एवं इन्टरमीडियेट परीक्षाओं में सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिये विद्यार्थी अपनी अंकपत्र की फोटोस्टेट कापी शैलेन्द्र सर्राफ सर्राफा बाजार, कनक स्टेशनरी बागला कालेज मार्ग तथा मास्टरजी स्टील एंड कम्पनी बी.एच. मिल रोड पर अक्टूबर माह के अन्त तक जमा करा दें। जिससे नवम्बर माह में समिति की वार्षिक बैठक में उन्हें पुरस्कारों से सम्मानित किया जा सके।
बैठक में इं. ओ. पी. गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, श्रीमती बीना गुप्ता एड., लक्ष्मीचन्द वाष्र्णेय, मोहनचन्द गुप्ता, कैलाशचन्द वाष्र्णेय, हरीशंकर वाष्र्णेय, विनोदचन्द गुप्ता, रमेशचन्द गुप्ता, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, विष्णु कुमार गुप्ता, डा. हरिओम प्रकाश वाष्र्णेय, इं. गिर्राजकिशोर गुप्ता, सतीश शंकर वाष्र्णेय, हजारीलाल वाष्र्णेय, मदनलाल वाष्र्णेय, प्रकाशचन्द गुप्ता, प्रो. के. सी. गुप्ता आदि उपस्थित थे।
बैठक में विभोर जैन, राहुल जैन, प्रमोद दहलवी, रामू अरोडा, राजा मलिक, हैप्पी अरोडा, सरदार हरवंश वल्ले, संजय अरोडा, विक्की अरोडा, संतोष ओझा, केशव अरोरा डब्बू, अनुज अरोरा, शिवा ग्रोवर, योगेन्द्र कुमार, अमित कुमार, ब्रजमोहन शर्मा आदि थे।