Tuesday, April 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्नी हंता के खिलाफ रिपोर्ट

पत्नी हंता के खिलाफ रिपोर्ट

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। फतेहपुर जनपद के ग्राम जोगापुर निवासी रामलाल ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि उसने अपनी पुत्री लक्ष्मी उर्फ बदामा देवी का विवाह 27 वर्ष पूर्व ग्राम स्योढ़ारी निवासी बदलू के पुत्र अरविंद के साथ किया था, जिससे 2 पुत्र व एक पुत्री है पुत्री का विवाह हो चुका है। अरविंद का गांव की एक महिला से अवैध सम्बंध हो गए हैं जिसके कारण वह लक्ष्मी के साथ मारपीट व प्रताड़ित करता है। बीती 8-9 अगस्त की रात अरविंद व उसके बहनोई बजरंगी ने आग लगाकर लक्ष्मी की हत्या कर दी है और लक्ष्मी के मायके खबर भी नहीं भेजी जिससे हम लोगों के पहुंचने के पहले लक्ष्मी का शव परीक्षण के लिए चला गया।