Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृष्ण के 12 दिवसीय उत्सव में गूंजे भागवत वचन

कृष्ण के 12 दिवसीय उत्सव में गूंजे भागवत वचन

2017.08.12. 06 ssp news nctहाथरस, जन सामना ब्यूरो। शनिवार को ब्रज की द्वार देहरी एक बार फिर से नंद के ‘आनंद भए जय कन्हैयालाल की’ राधे राधे ष्याम मिलादे आदि धार्मिक नारों से गुंजाय मान हो हुआ।
मौका था रूई की मंडी स्थित मंदिर ठा. कहैन्यालाल जी महाराज के वार्शिकोत्सव का। अवसर था 12 दिवसीस वार्षिकोत्सव के तहत निकलने वाली श्रीमद् भागवत कथा की कलषयात्रा का। कार्यक्रम का षुभारंभ भगवान ठा. कन्हैयालाल जी की मंगला आरती के साथ हुआ। इसके बाद सोवायत पं. योगेश मिश्र द्वारा भगवान के अभिशेक कराया गया। बाद में भगवान की श्रृंगार आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ी तो इसी दौरान मंदिर स्थित हनुमंतलाल जी महाराज का चोलालेपन भी हुआ।
तयकार्यक्रम के अनुसार कथा व्यास परम श्रद्धेय पूज्य महिम ब्रजकिशोरी जी श्रीधाम वृंदावनधाम निवासी के निर्देश पर श्रीमद् भागवत कथा की शोभायात्रा निकाली गई। जो रूई की मंडी से आरंभ होकर नजिहाई बाजार, घंटाघर, हलवाईखाना बाजार, पसरट्टा बाजार चैराहा, चैक सर्राफा, लोहट बाजार, सादाबाद गेट तिराहा होते हुए पुनः रुई की मंडी स्थित मंदिर ठा. श्री कन्हैयालाल जी महाराज पर आकर संपन्न हुई। भजन, स्तुतियों के बाद ब्रज किशोरी जी के श्रीमुख सों श्रीमद् भागवत वचनों की जो बौछार आरंभ हुई तो समुचा माहौल राधाकृष्णमय हो गया। भगवान के जयघोषों के साथ धर्म के राज्य का अधिपत्य नजर आया। इधर व्यास गद्दी से बोलते हुए ब्रज किशोरी जी ने श्रीमद् भागवत कथा के महात्म पर प्रकाश डाला और बड़े ही मार्मिक प्रसंगों का रोचक वर्णन किया।
इस मौके पर मंदिर महंत पं. योगेश मिश्र के अलावा चेतन पंड़ित, सोनपाल, लक्की पंड़ित, अंजू दीक्षित, प्रशांत दीक्षित, विक्की बौहरे, राजीव बौहरे, संजय दीक्षित एडवोकेट, सुबेध वाष्र्णेय, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी, देवेश कुमार उर्फ देवा बौहरे, विजयपाल सिंह, पवन वाष्र्णेय, पवन कुमार घी वाले, सुनील कुमार दीक्षित, रामकिंकर जी महाराज, रोहत शर्मा, नैतिक दीक्षित आदि भक्तजनों की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।