Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तिरंगा बाइक रैली 14को

तिरंगा बाइक रैली 14को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लोकतंत्र है आ गया और छोड़ो निराशा के विचार को बस अधिकार की बात ना सोचो समझो कर्तव्य के भार को। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को आयोजित होने वाली विशाल तिरंगा बाइक रैली की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
यूनिवर्सल हृमेन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने बताया है कि काउंसिल के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को एक विशाल तिरंगा बाइक रैली तालाब चैराहा स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट से सायं साढे 4 बजे से प्रारंभ होकर अलीगढ़ रोड, गांधी पार्क तिराहा, बागला मार्ग, क्रांति चैक, कमला बाजार, कमला बाजार चैराहा, सरकूलर रोड, चक्की बाजार, सब्जी मंडी चैराहा, नयागंज, पत्थर बाजार, सर्राफा चैराहा, नजिहाई, घंटाघर, बेनीगंज, पंजाबी मार्केट, होते हुए पुनः पुरानी कलेक्ट्रेट पर आकर सम्पन्न होगी। तिरंगा बाइक रैली का उद्देश्य जिन शहीदों ने जिन महान पुरुषों ने हमारे देश को आजाद कराया अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह दिन देखने को नसीब हुआ है हम उस आजादी को भुलाए ना और उसका गलत मकसद ना निकाले। देश में आज के समय लड़ने के लिए भ्रष्टाचार, छुआछूत, आदि बीमारियां फैली हुई है। 15 अगस्त के दिन हमें इन बुराइयों को खत्म करने के लिए संकल्प लेना चाहिए और युवा पीढ़ी आजादी के इस पावन पर्व को एक उत्सव के रूप में मनाएं।
जिलाअध्यक्ष संजीव कुमार वाष्र्णेय ने अपील की है कि इस विशाल तिरंगा बाइक रैली में शहर के समृद्धि लोग, सामाजिक संगठन, मेला श्री दाऊजी महाराज के कार्यक्रमों के संयोजकगण, राजनैतिक दल, सांसद, विधायक, चुने हुए जनप्रतिनिधि समस्त जनता तिरंगा बाइक रैली में शामिल होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता दिखाएं। अपील करने वालों में आशीष उपाध्याय, विमलेश बंसल, डाॅ. कुनाल वाष्र्णेय, देवेंद्र गोयल, दीपेश अग्रवाल, हर्ष मित्तल, मुकेश गोयल, शैलेंद्र सांवलिया, हीरेन्द्र वाष्र्णेय, कमलकांत, कौशल किशोर, मुकेश सिंह वर्मा, सौरव सिंघल, मदन गोपाल, मनीष अग्रवाल, मनोज छतैया वाले, अजयराज, अरुण शर्मा, बाल प्रकाश वाष्र्णेय, भानु प्रकाश वाष्र्णेय, गोपाल बाबू, लव कुमार, मोहन वाष्र्णेय, ऋषि अग्रवाल, राकेश वाष्र्णेय, शैलेश अग्रवाल, शेखर वाष्र्णेय, सुबोध अग्रवाल, सुधीर शर्मा, सुमित वाष्र्णेय, विवेक अग्रवाल, योगेश वाष्र्णेय (सानू), सुनील अग्रवाल आदि हैं।