Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोटेदारों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

कोटेदारों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

हाथरस। 300 प्रति क्विंटल की लाभांश वृद्धि सहित पांच सूत्रीय मांगों का माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वैल्फेयर एसोसिएशन के वैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष संजय दुबे के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष विमल उपाध्याय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन में 20 सितंबर को अलीगढ़ से आरम्भ होकर विभिन्न जनपदों का भ्रमण करते हुए 30 सितंबर को लखनऊ ईको गार्डन में पहुँचने वाली कोटेदार/उपभोक्ता जागरण यात्रा जो कि ईको गार्डन पहुँच कर जनसभा में परिवर्तित हो जाएगी इसमें उप्र के मुख्यमंत्री से उपस्थित होकर ज्ञापन लेने का अनुरोध किया गया है। इस कार्यक्रम में पं. हरीशंकर शर्मा, श्याम कुमार शर्मा, रिंकल शर्मा, पीतांबर सिंह ठैनुआं, ललित सिसोदिया, रामदास बाल्मीकि, कमल गौतम, महेश चंद्र यादव, मोनू गुप्ता, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, दीनदयाल प्रजापति, विनोद कुमार, पंकज गुप्ता प्रमुख कोटेदार उपस्थित रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक