Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान

फिरोजाबादः संवाददाता। स्वच्छता एवं गार्वेज फ्री सिटी बनाने के लिए ”स्वच्छता ही सेवा“ कार्यक्रम का आयोजन 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक किया जायेगा। इसी क्रम में शहर को कचरा मुक्त बनाये जाने हेतु शुक्रवार को नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन व जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन में शहर के विभिन्न वार्डाे में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एंबेसडर अनुपम शर्मा, हरिओम वर्मा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, विपन कुमार, दिनेशपाल सिंह, प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र कुमार ने निगम कर्मचारियों के साथ वार्ड सं. 16 हनुमानगढ में कैला देवी मन्दिर परिसर के आस-पास, काठ बाजार, वार्ड न. 6 आजाद नगर, वार्ड नं. 42 रामनगर, वार्ड नं. 46 मौहल्ला टीला एवं वार्ड नं. 61 रामगढ आदि क्षेत्रो में में वृहद स्तर पर स्वच्छता पखवाडा चलाया गया है। सभी लोगों ने शहर को कचरा मुक्त बनाने हेतु शहर के नागरिकों को जागरूक किया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक