Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष को मानहानि का नोटिस

नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष को मानहानि का नोटिस

हाथरस। सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कौशिक उर्फ जिम्मी ने नगर पालिका हाथरस के पूर्व अध्यक्ष पर मान हानि का आरोप लगाते हुए नोटिस दिया है। प्रशांत कौशिक द्वारा नोटिस के माध्यम से कहा है कि,उनके द्वारा जो भी वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई थी, वह सही पाई गई, व इससे पालिका को क्षति पहुंची, जिसका मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, नोटिस में कहा गया है कि उनकी और उनके परिवार की छवि धूमल करने हेतू पूर्व अध्यक्ष ने एक प्रेस नोट जारी कर, उन पर दूषित मानसिकता का पेशेवर शिकायतकर्ता सहित अन्य भी आरोप लगाये है, जिससे उनकी व उनके परिवार की सार्वजनिक रूप से छवि धूमल हुई है। नोटिस में प्रशांत ने 15 दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने वह 10 लाख रुपए हर्जाने की मांग की है।