Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत निकली गयीं वाहन रैली

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत निकली गयीं वाहन रैली

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। पुलिस लाइन से मिशन शक्ति अभियान मे जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से वाहन रैली को हरी झंडी रवाना किया गया। रैली ने शहर में विभिन्न स्थानों जाकर जन जागरुकता की इसका समापन विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा पर किया गया। इस अवसर पर नोडल प्रभारी देहात त्रिगुण बिसेन सह नोडल प्रभारी सीओ लाइन श्रेता सिंह ने कहा की महिला शक्ति अभियान द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से लाइव प्रसारण किया गया जिसमें महिलाओं को अपनी सुरक्षा पर जोर दिया गया है और 1090 और 112 पर पुलिस उपलब्धि पर जोर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरूआत करते हुये कहा कि राज्य सरकार हर बेटी-हर महिला का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, ‘जो लोग नारी गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, बेटियों पर बुरी नजर डालेंगे, उनके लिए उत्तर प्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है. यह लोग सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे अपराधियों से पूरी कठोरता से निपटेगी. इनकी दुर्गति तय है।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक