Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ड्रेसिंग से इनकार करने पर बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर ताना तमंचा

ड्रेसिंग से इनकार करने पर बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर ताना तमंचा

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मथुरा गेट चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सीएफसी चौराहे पर स्थित गोयल मेडिकल स्टोर में शनिवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवक अपने घायल साथी को लेकर उसकी ड्रेसिंग कराने के लिए मेडिकल स्टोर पहुंचा। जहां पर मेडिकल संचालक बृजेश कुमार अग्रवाल के अनुसार उन्हें मामला एक्सीडेंट का प्रतीत हुआ। जिस पर उन्होंने ड्रेसिंग करने से इनकार कर दिया। एक युवक पहले तो उनसे मिन्नत करता रहा, लेकिन उसके बाद दुकान में एक दूसरा युवक घुस आया और उसने अपनी कमर से तमंचा निकालकर मेडिकल संचालक के माथे पर टेक दिया। यह देख मेडिकल संचालक बदहवास हो गए। साथ ही स्टोर पर काम कर रहे सहायकों में हड़कंप मच गया। एक सहायक पुलिस को फोन करने लगा, तभी युवक ने उसे मोबाइल फोन छीन लिया।
आपको बताते चलें कि यह पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। मेडिकल स्टोर संचालक बृजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक उन्हें बाद में देख लेने की धमकी देकर हथियार लहराते हुए बाइक लेकर चले गए। वहीं कुछ ही देर बाद घटना की जानकारी अन्य व्यापारियों को पता लगी और लोगों में आक्रोश फैल गया। साथ ही उन्होंने इस घटना की सूचना डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई और साथ ही मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही जब इस संबंध में मथुरा गेट चौकी प्रभारी दीपक तिवारी से जानकारी की गई, तो उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई भी प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। न ही किसी को अभी तक पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया है। तहरीर आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित से उचित कार्रवाई की जाएगी।