Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » काठ बाजार के दुकानदारों के नुकसान आंकलन कर मुआवजा देने की मांग

काठ बाजार के दुकानदारों के नुकसान आंकलन कर मुआवजा देने की मांग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की बैठक का महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई। बैठक का संचालन रामबाबू झा महानगर महामंत्री ने किया।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि रामलीला ग्राउंड स्थित काठ बाजार में रात्रि के दौरान विशाल अग्निकांड में दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई। इसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया। प्रशासन से मंाग है कि उनके नुकसान का आकलन कराकर प्रत्येक दुकानदार को जब दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। बैठक में हरिशंकर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रामाशंकर यादव दादा, सुशील जाट, राकेश बाबू शर्मा, परशुराम लालवानी, अर्जित उपाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, विवेक कौशल, राजपाल यादव, जाकिर पहलवान, अनीश खान, मुफीद खान, प्रमोद कुमार झा, शांति स्वरूप, धीरज वर्मा, राहुल जैन, अतुल जैन, नवीन उपाध्याय, ओमप्रकाश राठौर, मनोज कटारिया, सुनील कुमार तोमर, राकेश गुप्ता आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।