Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » काठ बाजार में लगी भीषण आग, लगभग 30 दुकानें जलकर हुई खाक

काठ बाजार में लगी भीषण आग, लगभग 30 दुकानें जलकर हुई खाक

फिरोजाबाद। रामलीला चौराहा स्थित काठ बाजार में रविवार तड़के अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। रविवार को आग की लपटों में लगभग 30 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं शहर विधायक मनीष असीजा, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी कमलेश कुमार और महापौर प्रतिनिधि सुरेंद्र राठौर मौके पर पहुंचे हैं।
यह हादसा सुबह करीब 3ः30 बजे का है। रामलीला मैदान के समीप करीब छह बीघा जमीन में फैले हुए काठ बाजार में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। दुकानों से आग की लपटे उठती देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक कर आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। शहर विधायक मनीष असीजा, महापौर प्रतिनिधि सुरेंद्र राठौर, एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। वहीं, दुकानदार भी घटनास्थल पर आ गए। जहां आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इस दौरान काठ बाजार में करीब 30 से अधिक दुकानें आग की भेंट चढ़ गई। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। वही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भरने की व्यवस्था भी काठ बाजार के समीप ही खड़ी पानी की टंकी से की गई है, जिससे आग पर काबू पाया जा सका। जिसमें लगभग करोड़ो रूपए का नुकसान की आशंका है।