Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पात्र विद्यार्थियों के मतदाता सूची में जोड़े गये नाम

पात्र विद्यार्थियों के मतदाता सूची में जोड़े गये नाम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थान के निर्देशन में डीएवी इंटर कॉलेज में ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन पात्र विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर पर प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को फॉर्म नंबर 6 दिया गया। विद्यार्थियों के ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन किया गया। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया भाग संख्या 12, 13, 14, 15, 16, 17 के बीएलओ प्रियंका कौशिक, रजनीश, मनीष पचौरी, बृजबाला, मंजुला शर्मा, ममता मिश्रा आदि ने पात्र विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जोड़े गए है। साथ ही नाम जुड़वाने के लिए फार्म नं. 6 का वितरण किया गया।