मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। श्रीनाथजी धर्मार्थ सेवा सोसायटी फरीदाबाद के अध्यक्ष जगदीश लाल भाटिया ने कहाकि आंखों की रोशनी बांटना मानव की श्रेष्ठ सेवा है। परमात्मा की बनाई रचना का अभिन्न हिस्सा नेत्रों की रोशनी है। इसके बिना जीवन ही अधूरा है। श्रीनाथजी धर्मार्थ सेवा सोसायटी और कल्याणं करोति ने जरूरतमंदों को रोशनी बांटकर मानव सेवा की मिशाल पेश की है और अक्सर करते रहते हैं। गरीबों को दवा वितरण कर शिविर के समापन की घोषणा की। सोमवार को श्रीनाथजी धर्मार्थ सेवा सोसायटी और कल्याणं करोति द्वारा आयोजित निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन गणेशजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा मरीजों को दवा वितरण कर किया। 22वां विशाल निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का सात दिवसीय आयोजन श्रीराधा कृष्ण सेवा सदन जतीपुरा में किया गया है। कल्याणं करोति के महासचिव सुनील शर्मा ने कहाकि भगवान की सेवा से बढ़कर जरूरतमंद की सेवा है। नेत्र चिकित्सा शिविर में मोतियाबिन्द रोगियों के लैन्स प्रत्यारोपण भी किए गए हैं। जचोंदा के समीप एक अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सालय की स्थापना का संकल्प परम पूज्य संतजन के आशीर्वाद से लिया गया। इसमें एक ही छत के नीचे नेत्र रोगियों की जटिलतम समस्याओं व रोगों का उपचार जल्द मिलेगा। समाजसेवी सुभाष भाटिया ने शिविर की समीक्षा करते हुए बताया कि इस शिविर में कुल 869 मरीजों ने पंजीकरण कराकर नेत्र परीक्षण कराया। जिसमें से 472 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद आपरेशन किया गया है। नेत्र रोगियों के आपरेशन श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान मथुरा में संपन्न किए जा चुके है।
संस्था के जन संपर्क अधिकारी आरके वर्मा ने बताया कि शिविर में नेत्र रोगियों को पलंग, बिस्तर, दवा एवं भोजन की व्यवस्था पूर्णतः निश्शुल्क की गई है।
इस मौके पर जगदीप, राम लाल, तेजपाल यादव, एमपी शेखावत, जन संपर्क अधिकारी आरके वर्मा, हाकिम, राम सनेही आदि का सहयोग रहा।