Wednesday, September 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेलो इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ अंडर 19 विजेता टीम की सदस्य सोनम ने किया

खेलो इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ अंडर 19 विजेता टीम की सदस्य सोनम ने किया

शिकोहाबाद, फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। माइंड पावर इंटरनेशनल स्कूल में खेलो इंडिया का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भारत महिला विश्व कप अंडर-19 विजेता टीम की सदस्य सोनम यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेलो इंडिया का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर माइंड पावर इंटरनेशनल स्कूल के फाउंडर योगेश यादव ने छात्र-छात्राओं को खेलकूद के प्रति उत्साहित और जागृत किया। उन्होंने बताया खेलों के माध्यम से व्यक्ति में टीम भावना जागृत होती है। खेलों के माध्यम से व्यक्ति में नेतृत्व क्षमता, लक्ष्य निर्धारण तथा आत्मविश्वास उत्पन्न होता है। जिससे एक स्वस्थ व्यक्ति एक स्वस्थ समाज तथा शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करता है। इस मौके पर सोनम यादव ने छात्रों को खेलों में अपनी रुचि रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल तरुण शंकधर, विवेक माधव, सुरेश कुमार यादव, प्रदीप यादव, नवीन यादव, विकास यादव तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।