Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाचारपत्रों में विकासकार्यों को प्राथमिकता दें – डीएम

समाचारपत्रों में विकासकार्यों को प्राथमिकता दें – डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सहायक निदेशक सूचना को निर्देश देते हुए कहा कि विकास एवं शान्ति व्यवस्था में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं, किसी भी स्तर पर मीडिया प्रतिनिधियो को समाचार संकलन में बाॅधा आती हो तो उसको जिला स्तरीय स्थायी समिति के माध्यम से अवगत कराया जाये ताकि उसका निराकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि जनपद में तथाकथित पत्रकारों की गतिविधियो पर भी अंकुश लगाना व कार्यवाही करना जरूरी है। इसके लिए नवीन सूची प्रमुख संवाददाताओं/छायाकारों प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया की सूची उनके सम्पादकीय कार्यालय से मंगा लें ताकि फर्जी पत्रकारों की धरपकड़ कर नियमानुसार उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा संबंधित पत्रकार यदि इस जनपद में पत्रकारिता कर रहा है तो उसका कार्यालय कानपुर देहात मुख्यालय पर होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने पत्रकारों से अपेक्षा की है कि वह जनपद में अधिकारियो द्वारा कराए जा रहे है विकास कार्यो व पुलिस द्वारा की जा रही अपराधियो के विरूद्ध धरपकड आदि़ को भी प्रमुखता से समाचार पत्रों में रखें। जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि जनपद में हो रहे विकास कार्यो व सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों को भी प्रमुखता से स्थानीय समाचार पत्रों/इलेक्ट्रानिक मीडिया में स्थान दें। समाचार संकलन में पत्रकारों को हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि समस्त पत्रकार अपने समाचार पत्रों के हेड से कि वे किस अखबार/इलेक्ट्रानिक मीडिया के संवाददाता/छायाकार है उसका विधिवत प्राधिकार पत्र सहायक निदेशक सूचना जिला सूचना कार्यालय माती कोे शीघ्रता शीघ्र उपलब्ध करा दे। इसके अलावा जिन मीडिया का प्रभारी कार्यालय मुख्यालय में नहीं है वे अपना कार्यालय मुख्यालय में बना लें।