Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ’बिजली के प्रेस से चिपककर फौजी की मौत’

’बिजली के प्रेस से चिपककर फौजी की मौत’

कानपुर, संवाददाता। साढ़ चैकी क्षेत्र के गोपालपुर गांव में अमित शुक्ला उम्र 24 पुत्र छोटकू शुक्ला फौज में कार्यरत है। इन दिनों घर पर छुट्टी में था। आज दोपहर में बिजली वाले प्रेस से कपड़ो में प्रेस कर रहा था। तभी प्रेस में करेंट उतर आया। जिसमे फौजी अमित शुक्ला चिपक कर गंभीर हो गया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जा रहे थे । तभी रास्ते में ही मौत हो गयी। अमित फौजी दो भाई थे। दोनों फौजी थे। गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। गांव वाले बताते है कि यह बहुत ही मिलनसार था।