Thursday, September 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में धूमधाम से मनाया गया भाईदूज का त्यौहार

सुहागनगरी में धूमधाम से मनाया गया भाईदूज का त्यौहार

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में भाईदौज का त्यौहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों के मांथे पर रोरी चावल से तिलक कर उनकी दीर्घ आयु की कामना की। वहीं डग्गेमार वाहनों की बल्ले-बल्ले रही। बुधवार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाईदौज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों के घर पहुंच उनका रोरी चावल से तिलक कर मिष्ठान खिलाकर मुॅह मीठा कराया। वहीं भाईयों ने बहनों को उनकी मन पंसद उपहार भेंट किये। भाईदौज पर डग्गेमार वाहनों की बल्ले-बल्ले रही। डग्गेमार वाहन चालकों ने भाईदौज पर भीड को देखते हुए किराए में इजाफा कर दिया। उन्होंने टूंडला के 20 की जगह 30 रूपए बसूल किये। वहीं शिकोहाबाद की तरफ चलने वाले ऑटो एवं मैजिक चालकों ने भी दुगना किराया बसूल किया। वहीं रेलवे एवं बस स्टेंड पर भीड़ देखने को मिली। वहीं जिला जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाईदौज का त्यौहार मनाया गया। सुबह से ही जेल में महिलाओं, युवतियों एवं बच्चों का पहुंचना शुरू हो गया। गेट पर नंबर देने के बाद बारी-बारी बहनों को भाईयों से मिलाया गया।