Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चों ने जीते स्वर्ण पदक

ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चों ने जीते स्वर्ण पदक

रायबरेली। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में आयोजित 66 व जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग खेलों से तकरीबन 650 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें कराटे खेल से जिले के 7 टीमों के 200 खिलाड़ी भी भाग लिए थे। इसमें ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के 50 बच्चों ने भाग लिया और 29 गोल्ड 12 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल के साथ टीम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच राहुल कुमार पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो भी बच्चे मेडलिस्ट हुए हैं, उनका सिलेक्शन राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले बालिकाओं में लावण्या, वर्तिका, इशानवी, आरोही, इरा, इकरा, प्रेरणा, पूर्वी, जोहा, पायल, आयुषी, आराध्या पाल, श्रेष्ठा, , मुस्कान रहे और द्वितीय स्थान पाने वालों में नेहा, मीनाक्षी जबकि तृतीय स्थान वैष्णवी अग्रहरी ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान अपने वालों में नैतिक शाक्य, शाहरान खान, श्रेयांश, लक्ष्य, नैतिक, शिवेंद्र, शाश्वत,अंश, श्रीद, सूर्यांश, युवराज, अभिज्ञान, नितेंद्र रहे जबकि द्वितीय स्थान आर्यन, युवान, सारांश, अपरिमेय, जतिन, शौर्य, पियूष कमल, अंश मौर्य को प्राप्त हुए और तृतीय स्थान आदित्य ने हासिल किया। कराटे एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और साथ ही उन्हें अभ्यास को नियमित रूप से करते रहने और नए-नए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर के फाइट करने के लिए उत्तेजित किया। एनटीपीसी स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव उज्जवल प्रताप सिंह ने सभी बच्चों को अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि हमें जिले में नहीं राज्य में प्रथम स्थान पर होना है और ऐसा तभी होगा जब सभी खिलाड़ी अपने आप को भली प्रकार से प्रशिक्षित करें और छोटी-छोटी कर्मियों को दूर करके नियमित अभ्यास करें। इस अवसर पर एनटीपीसी स्पोर्ट्स काउंसिल से लक्ष्मीकांत सिंह, विमलेश सिंह जबकि अभिभावक के रूप में अक्षय कुमार आकाश पाल सिंह अंजली सिंह विनीता देवी, नेहा शाक्य, रजनी अग्रहरि, कविता यादव ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।