Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। संत परम दयाल सीनियर सैकेण्ड्री में चल रही चार दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ विधिवत समापन हो गया। अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओ को मेडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना छात्रा उमंग, तनु व अनुष्का ने प्रस्तुत की। वहीं स्वागत गीत पर श्रद्वा व खुशी ने मनमोहक सास्कृतिक प्रस्तुती दी। वहीं बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में टैगोर हाउस व सीनियर वर्ग में रमन हाउस विजयी रहा। कबड्डी जूनियर व सीनियर में टैगोर हाउस की टीम विजयी रही। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में अंकुर कुशवाह एवं अग्रेंजी में जानवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बॉलीबाल में गांधी हाउस की टीम ने बाजी मारी। सौ मीटर सीनियर दौड़ में अभिषेक, जूनियर वर्ग में आदित्य चौधरी एवं प्राइमरी वर्ग में आदर्श ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में अनुष्का कुशवाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रामेश्वर दयाल व संचालन अवनीश ने किया। समस्त प्रतियोगिताऐं पीटीआई अजयवीर सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुई। प्रधानाचार्य ब्रहमप्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियो एवं आगुंतकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुद्विति ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य कमल कौशिक, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार, मेजर ओमप्रकाश शर्मा, पं. मुरारीलाल गर्ग के निर्देशक मनोज गर्ग, खंड शिक्षाधिकारी उपेंद्र कुमार, गौछ के वर्तमान प्रधान प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।