Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारम्भ

निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारम्भ

अयोध्या। कार्तिक मेले में रामनगरी में चौदहकोसी/पंचकोसी परिक्रमा व सरयू स्नान का अपना एक विशेष महत्व है। दूर-दूर से श्रद्धालुगण धर्मनगरी में आकर अपनी आस्थानुसार परिक्रमा व सरयू स्नान कर पुण्य प्राप्ति की लालसा रखते हैं। प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में भक्तगण अयोध्या पधारते हैं। लेकिन राम मंदिर निर्माण के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार कई गुना वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में धर्मनगरी में पधारे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तुलसी उद्यान में निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुष होमियोपैथी विभाग के सौजन्य से किया गया। जिसमें अयोध्या मंडल के सभी जनपदों से चिकित्सा अधिकारियों ने पहुँच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जनपद के प्रथम नागरिक महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया। उक्त अवसर पर अयोध्या के कई गणमान्य साधु महात्मा व सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले सभी भक्तगणों को चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ निरूशुल्क दवाएँ भी उपलब्ध कराईं गयीं। समस्या से निदान हेतु आवश्यक दवा पाकर भक्तों के चेहरे खिल उठे व जय श्री राम के उद्घोष के साथ अपनी यात्रा पर अग्रसर होते गए। इस शिविर की प्रमुख आयोजक व सूत्रधार अयोध्या मंडल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संगीता भाटिया रहीं।