Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यवसायी

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यवसायी

खखरेरू/फतेहपुर। खखरेडू कस्बे में व्यापार करने वाले एक व्यापारी संदीप कुमार कैथल ठगी का शिकार हो गये। पीड़ित के अमेजॉन पे लेटर खाते को साइबर अपराधियों ने हैक करके इनके क्रेडिट से लगभग 44000 रूपये निकाल कर ऑनलाइन परचेजिंग/इस्तेमाल कर लिया। पीड़ित संदीप कुमार पिछले कई वर्षों से जनपद फतेहपुर के ही हथगांव थाना क्षेत्र के अकबर गांव के स्थाई मूल निवासी हैं। इस तरह की साइबर ठगी की घटना हो जाने से खखरेडू क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने बताया कि उनके साथ 19 नवंबर को दुकान में बैठे हुए यह घटना घटी, उसके पास 9928324243 नंबर से कॉल आई और उक्त खाते को हैक करके उक्त धनराशि की निकासी कर ली गई। पीड़ित ने उक्त साइबर ठगी की घटना से पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को प्रार्थना के माध्यम से अवगत कराया तथा साइबर अपराधियों को पता करने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने एवं उसकी धनराशि वापस कराने की गुहार लगाई है।