Wednesday, September 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेंट्रल बार एसोसिएशन में चयन हेतु अधिवक्ताओं ने दाखिल किए नामांकन पत्र

सेंट्रल बार एसोसिएशन में चयन हेतु अधिवक्ताओं ने दाखिल किए नामांकन पत्र

रायबरेली। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चयन के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हुई। अधिवक्ताओं की महापंचायत सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया व महामंत्री पद के प्रत्याशी योगेन्द्र कुमार दीक्षित के नामांकन में अधिवक्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया ने करीब 1ः30 बजे नामांकन किया। इस दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता नामांकन कक्ष के साथ सेंट्रल बार एसोसिएशन के प्रांगण में मौजूद रहे। इसके बाद लगभग 2ः20 बजे महामंत्री पद के प्रत्याशी बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे। महामंत्री पद के प्रत्याशी संजय सिंह कछवाह ने भी तमाम अधिवक्ताओं के साथ नामांकन किया। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र बहादुर सिंह भदौरिया, राकेश कुमार तिवारी, सुरेश चन्द्र यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव व राम प्रकाश सिंह एवं महामंत्री पद के लिए योगेन्द्र कुमार दीक्षित, संजय सिंह कछवाह, अनिल अग्निहोत्री व इसरार अहमद चुनाव मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए भगवानदीन यादव व संतोष कुमार शुक्ला चुनाव मैदान में है। गुरूवार को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच व 24 नवंबर को वापसी होगी। मतदान आगामी 2 दिसंबर एवं मतगणना 3 दिसंबर को होगी। आज चुनाव नामांकन के बाद अधिवक्ताओं के मध्य तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं प्रत्याशियों के साथ मौजूद अधिवक्ताओं ने कई प्रत्याशियों के चेहरे मायूस किए हैं। फिलहाल इस चुनाव में अधिवक्ताओं का ताज किसके सर पर सजेगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा।