Wednesday, September 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 13 वर्ष से अधूरे पड़े बाईपास का एडीएम ने किया निरीक्षण

13 वर्ष से अधूरे पड़े बाईपास का एडीएम ने किया निरीक्षण

♦ मुआवजे को लेकर किसानों से की गई बातचीत
बिंदकी/फतेहपुर। 13 वर्ष से महज 100 मीटर अधूरे बिंदकी बाईपास का एडीएम भूमि अध्यापित कानपुर ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने दो किसानों से बातचीत भी किया। बातचीत के दौरान भूमि तथा उसके मुआवजा को लेकर चर्चा हुई। अधिकारियों ने कहा कि जल्दी मामले का निस्तारण कर अधूरा बाईपास बनवाने का काम किया जाएगा।
गुरुवार को अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास निर्माण कार्य को देखने के लिए एडीएम भूमि अध्यापित कानपुर रिंकी जायसवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने किसान कर्मेंद्र सिंह व सुधीर यादव से सर्किल रेट व मुआवजा संबंधी विस्तार से चर्चा की और कहा कि किसानों को जो समस्या है उसे लिखित रूप से बताने का काम करें जिसके चलते मुआवजे की रकम निश्चित हो सके और वह रकम किसान को देने के बाद अधूरा बाईपास जल्द बनवाने का काम किया जाए। बताते चलें कि लगभग 5 किलोमीटर लंबा बिंदकी बाईपास वर्ष 2010-11 में उस समय बनना प्रारंभ हुआ था जब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी और लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी थे लेकिन अधिकांश बाईपास बनने के बाद भी नगर के निकट कुंवरपुर रोड में 100 मी अधूरा बाईपास पड़ा हुआ है जिसके चलते नगर में जाम के साथ दुर्घटनाएं होती है जिसमें कई लोग मौत का भी शिकार हो चुके हैं। इस मामले में एडीएम भूमि अध्यापित कानपुर रिंकी जायसवाल ने बताया कि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा और अधूरा बाईपास बनवाने का काम किया जाएगा।