Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घरों में घुस रहा नाली का बदबूदार पानी

घरों में घुस रहा नाली का बदबूदार पानी

कानपुर नगर। विनायकपुर क्षेत्र जो गुरूदेव टॉकीज के पीछे पडता है और अब इसे पॉश इलाकों मे माना जाने लगा है, इस क्षेत्र में नालियां तो पानी निकासी के बनाई गयी है लेकिन निकासी का साधन सही न होने के कारण नालियां आये दिन भर जाती है और गंदा पानी सडक तथा घरों में चला जाता है। मुख्य बात यह कि इस क्षेत्र में अभी तक सीवर लाइन नही पडी है।
पॉश इलाकों मंे माना जाने वाला क्षेत्र विनायकपुर जहां एक अच्छी सोसायटी के रहने वालों की मानी जाती है तो वहीं इस क्षेत्र में कोचिंग हब होने के कारण यहां अधिकांश घरों में बाहर से कानपुर में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रायें भी भारी संख्या में कमरे किराये पर लेकर रहते हैं। बडी बात यह कि इस पूरे क्षेत्र में अभी तक सीवर लाइन नही पडी है। लोगों ने अपने घरों के बाहर सीवरटैंक बनाकर रखा है। साथ ही जो विभागीय नालियां सडकों किनारे बनी है उनकी निकासी पर ऊंचाई और फुटपाथ बनने के कारण पानी का बहाव नहीं हो पता, कहीं-कहीं तो पानी उल्टी दिशा की ओर बहता हैं। क्षेत्र में नालियों में आयेदिन पानी का भराव हो जाता है और गंदा पानी सडक, दुकानो तथा मकानों में भी पहुंच जाता है। स्थानीय निवासी मनोहर सिंह, बबलू सिंह आदि ने बताया कि आये दिन की होने वाली परेशानी से निजाद नही मिल रही है और नाली भरने पर उन्हे ही साफ करवानी पडती है।