Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीएलओ की मौजूदगी में 25 और 26 नवम्बर को मतदाता सूची में नाम जुड़वायेंः कृष्ण चंद्र जायसवाल

बीएलओ की मौजूदगी में 25 और 26 नवम्बर को मतदाता सूची में नाम जुड़वायेंः कृष्ण चंद्र जायसवाल

ऊंचाहार, रायबरेली। शक्ति केंद्र किशुनदासपुर में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल की उपस्थित वोटर चेतना महाअभियान कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने इस अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं का नाम बढ़ाने का लक्ष्य है, साथ ही साथ युवाओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है और नए मतदाता बनने के लिए सूची में नाम जोड़ने को कहा गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने कहा कि आगामी 25 और 26 नवंबर को प्रत्येक मतदान स्थल पर सरकारी बीएलओ उपस्थित रहेंगे और पुनः दो और 3 दिसंबर को भी अभियान चलेगा। इसलिए मतदान स्थल पर पहुंचकर सभी युवा और जागरूक नागरिक मतदाता बनने से छूटने पाएं और मतदाता सूची में नाम जुड़वा लें।
इस मौके पर विधानसभा विस्तारक कृष्ण देव, शक्ति केंद्र ऊंचाहार नगर पंचायत में पूर्व मंडल अध्यक्ष राज कुमार तिवारी, डा० विजय श्रीवास्तव मौजूद रहे। इसी क्रम में शक्ति केंद्र एनटीपीसी में अरविंद शर्मा, शक्ति केंद्र ऊंचाहार देहात अभिषेक गुप्ता, ज्ञानेंद्र यादव, शक्ति केंद्र गोकना में जिला प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता राजा जितेंद्र बहादुर सिंह, अमरेश कुमार यादव, शक्ति केंद्र जमुनापुर पंकज श्रीवास्तव, सुनील सिंह, शक्ति केंद्र सवैया हसन में उमेश द्विवेदी, शिवेंद्र सिंह चुन्नू , शक्ति केंद्र बाबूगंज में विनीत कौशल, सुनील जायसवाल, कोटरा बहादुरगंज में पूर्व विधान सभा प्रभारी ओम प्रकाश साहू, राकेश पाल, शक्ति केंद्र खरौली पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव, अखिलेश वर्मा, गंगागढ़ में राजेंद्र पासी, अरविंद कुमार, शक्ति केंद्र अकोढिया, प्रमोद यादव, गोपाल पांडेय आदि पदाधिकारी विभिन्न शक्ति केंद्र पर बैठक में अतिथि रहेंगे और वोटर चेतना महाअभियान, मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने दी।
इस अवसर पर शक्ति केंद्र की बैठक में बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।