Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया बाल अधिकार उत्सव

प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया बाल अधिकार उत्सव

कानपुर देहात। बाल अधिकार जिसमें नस्ल, रंग, लिंग, भाषा, धर्म, राय, धन, जन्मस्थिति या क्षमता की परवाह किये बिना प्राप्त होने वाले अधिकार हैं जो बच्चों के लिए सभी जगह लागू होते हैं। समानता एवं समावेशन की थीम पर आधारित ‘हर बच्चे के लिए हर अधिकार’ अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा रसूलाबाद कानपुर देहात में दिवस आधारित गतिविधियां कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंम्भ तिस्ती चौकी से पधारे कौशलेन्द्र यादव, सूर्यसेन यादव, ग्राम प्रधान जयचन्द्र सिंह एवं प्रधानाध्यापक द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बच्चों द्वारा हे शारदे माँ सरस्वती वंदना का प्रस्तुतीकरण किया गया। आए हुए अतिथियों को बच्चों ने हस्तनिर्मित पेपर बुके भेंट कर स्वागत किया। कौशलेन्द्र यादव जी ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया वहीं सूर्यसेन यादव ने बच्चों को बताया कि कैसे बाल संरक्षण सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकता है। ग्राम प्रधान जयचंद्र सिंह ने शिक्षा के अधिकार एवं महत्व पर चर्चा की। प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ0 अर्चना मिश्रा ने बताया कि सरकार और साझेदारों के साथ मिलकर यूनिसेफ यह सुविधा प्रदान करता है कि भारत के हर बच्च को सभी अधिकार मिल सकें । बच्चों को जीवन में सर्वाेत्तम शुरुआत मिले, वे जीवित रहें, आगे बढ़ें और अपनी आवाज बुलंद करें।
बच्चों द्वारा आज की गतिविधि में हस्तनिर्मित वस्तुओं के प्रदर्शन, पेंटिंग, शिल्प प्रदर्शनी, बालमेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल अधिकारों पर आधारित स्लोगन लेखन, कविता पाठ एवं रिंग पी टी आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसे आए हुए अतिथियों द्वारा बहुत ही सराहा गया। सभी उपस्थित बच्चों एवं पूर्व छात्र छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किये गए।