Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक ऑफ बड़ौदा, फतेहपुर क्षेत्र द्वारा मेगा किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन

बैंक ऑफ बड़ौदा, फतेहपुर क्षेत्र द्वारा मेगा किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन

♦ उप महाप्रबंधक रचना मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
♦ चार सौ लाभार्थियों को इक्कीस करोड़ के ऋण स्वीकृत
बिंदकी, फतेहपुर। बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा, फतेहपुर क्षेत्र द्वारा मेगा किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन आज बुधवार को वेद गेस्ट हाउस, बिंदकी फतेहपुर में किया गया।
मुख्य अतिथि रचना मिश्रा, उप महाप्रबंधक नेटवर्क 3, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ अंचल व डी. के. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रमुख, फतेहपुर क्षेत्र एवं अन्य कार्यपालकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
रचना मिश्रा ने अपने मार्गदर्शी उद्बोधन में कहा कि किसान हित को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है जिसको किसानों तक पहुंचाने का काम बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आत्मीयता के साथ किया जा रहा है। किसानों की प्रगति हमारे देश की प्रगति है ।
और बैंक ऑफ बड़ौदा जरूरतमंद किसानों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुँचा कर किसानों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए देश की प्रगति में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि बैंक की सहायता से कृषि में तकनीक का उपयोग करते हुए अपनी उपज बढ़ाएँ और स्वयं आर्थिक रूप से मजबूत बनें तथा देश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान करते रहें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी. के. श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र में दौरे पर जाते हुए दिखता है कि कई किसान अपनी मेहनत व समझ से वर्ष में तीन फसलों का भी उत्पादन करते हैं। सभी किसान एक दूसरे से प्रेरणा लेते हुए बेहतर उत्पादन पर ध्यान दें, बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसे प्रगतिशील एवं महतवाकांक्षी किसानों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
इस अवसर पर 400 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। जिसमें 21 करोड़ की राशि स्वीकृत तथा 15 करोड़ की राशि का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में फतेहपुर जनपद की शाखाओं के शाखा प्रमुख एवं 300 से अधिक किसान उपस्थित रहे। मुख्य शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा बिंदकी मनीष गुप्ता ने कृषकों और उद्यमियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।