Wednesday, September 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकसित भारत संकल्प यात्रा के संचालन हेतु पांच बैनो को सांसद ने दिखाई हरी झंडी

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संचालन हेतु पांच बैनो को सांसद ने दिखाई हरी झंडी

फिरोजाबाद। बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन परिसर सिविल लाइन दबरई में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कृषकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के संचालन हेतु डॉ चंद्रसेन जादौन, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने पांच वैनो को विकास भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद ही विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी स्टॉलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में सांसद ने भारत सरकार द्वारा चालायी जा रही जन कल्यानकारी योजनायें जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बाल पुष्टाहार योजना के बारे में चर्चा की। साथ ही ं योजना के लाभार्थियों को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने विकास से सम्बन्धित चालायी जाने वाली जनकल्यानकारी योजनाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में वैनों के द्वारा भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। राकेश कुमार इफको मैंनेजर ने प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के बारे में कृषकों को बताया एवं संतुलित उर्वरक प्रबंधन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।कार्यक्रम में कल्पना राजौरिया के अलावा उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर आदि मौजूद रहे।